जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने केंद्रीय अस्पताल जयपुर में टेलीमेडिसिन सुविधा का शुभारंभ किया. इस सुविधा के माध्यम से अब सेवानिवृत्त रेलकर्मी घर बैठे विशेषज्ञों से परामर्श ले सकेंगे. वरिष्ठ नागरिकों को अपने कमजोर प्रतिरक्षा और साथ ही अन्य बीमारियों के कारण कोविड-19 संक्रमण का अधिक खतरा रहता है. इसलिए सेवानिवृत्त रेलवे लाभार्थियों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के केंद्रीय अस्पताल जयपुर में टेलीमेडिसिन सुविधा का शुभारंभ किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने शनिवार को केंद्रीय अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवा को कोविड-19 महामारी के समय में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों की सुविधा के लिए एक पायलट परियोजना के रूप में शुरू किया है. इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि टेलीमेडिसिन सुविधा के कारण सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को अस्पताल ना आने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा कम रहेगा. उन्हें टेलीफोन के माध्यम से परामर्श दिया जाएगा और दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.