राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेलवे अस्पताल में टेलीमेडिसिन सुविधा का शुभारंभ, रिटायर्ड रेलकर्मी घर बैठे ले सकेंगे विशेषज्ञों से परामर्श - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने केंद्रीय अस्पताल जयपुर में टेलीमेडिसिन सुविधा का शुभारंभ किया. इस सुविधा के माध्यम से अब सेवानिवृत्त रेलकर्मी घर बैठे विशेषज्ञों से परामर्श ले सकेंगे.

jaipur news, टेलीमेडिसिन की सुविधा, Telemedicine faci
रेलवे अस्पताल में टेलीमेडिसिन सुविधा का शुभारंभ

By

Published : Jul 18, 2020, 10:21 PM IST

जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने केंद्रीय अस्पताल जयपुर में टेलीमेडिसिन सुविधा का शुभारंभ किया. इस सुविधा के माध्यम से अब सेवानिवृत्त रेलकर्मी घर बैठे विशेषज्ञों से परामर्श ले सकेंगे. वरिष्ठ नागरिकों को अपने कमजोर प्रतिरक्षा और साथ ही अन्य बीमारियों के कारण कोविड-19 संक्रमण का अधिक खतरा रहता है. इसलिए सेवानिवृत्त रेलवे लाभार्थियों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के केंद्रीय अस्पताल जयपुर में टेलीमेडिसिन सुविधा का शुभारंभ किया गया है.

रेलवे अस्पताल में टेलीमेडिसिन सुविधा का शुभारंभ

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने शनिवार को केंद्रीय अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेवा को कोविड-19 महामारी के समय में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों की सुविधा के लिए एक पायलट परियोजना के रूप में शुरू किया है. इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि टेलीमेडिसिन सुविधा के कारण सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को अस्पताल ना आने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा कम रहेगा. उन्हें टेलीफोन के माध्यम से परामर्श दिया जाएगा और दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

पढ़ेंःकोटा ASI रिश्वत प्रकरण में रेलवे कॉलोनी CI की भूमिका की एसीबी करेगी जांच

यह सुविधा सामान्य और विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं के लिए प्रदान की जा रही. इस सुविधा के लिए मरीज टेलीफोन पर पूर्व अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. मरीज को मेडिसिन, सर्जरी, कान, नाक, गला रोग, अस्थि रोग, दंत रोग मनोरोग और महिला रोग आदि सभी विशिष्ट सेवाओं पर परामर्श दिया जाएगा. आवंटित समय पर रोगी का व्हाट्सएप वीडियो कॉल प्राप्त किया जाएगा और नुस्खे के साथ परामर्श उसी पर दिया जाएगा. दवाओं को मरीज के नजदीकी रेलवे अस्पताल से भेजा जा सकता है और वहां जांच भी करवाई जा सकती है. इस सुविधा के कारण सेवानिवृत्त रेल कर्मियों को अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी और घर बैठे उन्हें इलाज की सुविधा प्राप्त हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details