राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

50 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप RPS अधिकारी महमूद आना चाहता था राजनीति में, कई कद्दावर नेताओं से था संपर्क - ,investigati

बीकानेर के नोखा से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किए गए सीओ महमूद खान को लेकर एक नया खुलासा सामने आया है. महमूद खान राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहता था. इसके लिए वह अनेक राजनेताओं से लगातार संपर्क में था. विभिन्न राजनेताओं से जुड़ी हुई तस्वीरों को महमूद खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है.

50 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ सीओ

By

Published : Jul 28, 2019, 3:55 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 4:29 PM IST

जयपुर. शुक्रवार को बीकानेर के नोखा में सीओ महमूद खान को एक दहेज हत्या के मामले में 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए एसीबी टीम ने ट्रैप किया था. महमूद खान ट्रेप मामले में एसीबी लगातार पूछताछ कर रही है जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

बता दें कि रिश्वतखोरी के मामले में एसीबी के रडार पर चढ़ा सीओ महमूद खान राजनीति में अपनी पारी शुरू करना चाहता था. महमूद खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में फारुख अब्दुल्ला, भंवर जितेंद्र सहित अनेक दिग्गज नेताओं के साथ तस्वीरें साझा कि है.

50 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ सीओ,

सूत्रों की मानें तो महमूद खान फतेहपुर से चुनाव लड़ना चाहता था और इसके लिए वह कांग्रेस के अनेक कद्दावर नेताओं से संपर्क में था. फिलहाल एसीबी पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और साथ ही महमूद खान के पास से जब्त किए गए कुछ दस्तावेजों की भी जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 28, 2019, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details