जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) कार्यालय के बाहर लावारिस बैग देखकर हड़कंप मच (Suspicious bag found outside SOG office) गया. बैग रखे होने की सूचना से सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई. बैग संदिग्ध लगने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. एसओजी ने डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलवाया. चेक किया गया तो बैग में कच्चे आम निकले. बैग में कच्चा आम मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली.
जानकारी के मुताबिक जयपुर के घाट के स्थित एसओजी कार्यालय के बाहर एक लावारिस बैग रखा हुआ देखकर भय का माहौल बन गया. अनहोनी की आशंका के चलते आस-पास के लोगों में भय व्याप्त हो गया. बैग में संदिग्ध चीज होने की के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. एसओजी ने आसपास के लोगों को दूर हटाकर जगह खाली करवाई, ताकि किसी तरह के कोई अनहोनी न हो सके.