राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एसओजी कार्यालय के बाहर लावारिस बैग मिलने से मचा हड़कंप, जांच में मिले कच्चे आम - Suspicious bag found outside SOG office

राजधानी जयपुर में सोमवार को ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के कार्यालय के बाहर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच (Suspicious bag found outside SOG office) गया. संदिग्ध बैग की सूचना होने पर सुरक्षा एंजेसियां अर्लट हो गई. हालांकि संदिग्ध बैग की चेक करने पर उसमें कच्चे आम मिले.

Suspicious bag found outside SOG office created a stir
एसओजी कार्यालय के बाहर मिला संदिग्ध बैग

By

Published : May 16, 2022, 9:02 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) कार्यालय के बाहर लावारिस बैग देखकर हड़कंप मच (Suspicious bag found outside SOG office) गया. बैग रखे होने की सूचना से सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई. बैग संदिग्ध लगने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. एसओजी ने डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलवाया. चेक किया गया तो बैग में कच्चे आम निकले. बैग में कच्चा आम मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली.

जानकारी के मुताबिक जयपुर के घाट के स्थित एसओजी कार्यालय के बाहर एक लावारिस बैग रखा हुआ देखकर भय का माहौल बन गया. अनहोनी की आशंका के चलते आस-पास के लोगों में भय व्याप्त हो गया. बैग में संदिग्ध चीज होने की के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. एसओजी ने आसपास के लोगों को दूर हटाकर जगह खाली करवाई, ताकि किसी तरह के कोई अनहोनी न हो सके.

पढ़े:एसओजी की कार्रवाई: नागालैंड से फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनवाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

एडीजी एसओजी अशोक राठौड़ के मुताबिक कोई दुकानदार गलती से बैग भूल गया था. काफी देर तक बैग को पड़ा हुआ देख किसी ने इसकी सूचना दी. बैग में कोई संदिग्ध चीज न हो इसकी जांच के लिए डॉग स्कवॉयड को बुलवा लिया गया. बेग को चेक करवाया गया. जब बैग में कच्चा आम निकलता तो सभी ने राहत की सांस ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details