जयपुर. राज्यसभा चुनाव में बीजेपी कांग्रेस की गुटबाजी के भरोसे ओंकार सिंह लखावत का राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करवाया है. बीजेपी को क्रॉस वोटिंग की उम्मीद है, लेकिन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का कहना है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशियों की जीत निश्चित है. इसके साथ पायलट ने मध्यप्रदेश की राजनीति में हो रही उठापटक पर कहा कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला कमलनाथ के पक्ष में आएगा.
सचिन पायलट ने कहा, कि बीजेपी का मन चुनाव कराने का है तो चुनाव करवा ले, लेकिन बहुमत कांग्रेस के पास है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि चुनाव हो इसलिए उन्होंने अपने प्रत्याशी को बहुमत नहीं होने के बावजूद भी मैदान में उतारा है. पायलट का कहना है कि इससे कोई फर्क नही पड़ेगा, कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है.
पढ़ें-टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार
डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी अगर क्रॉस वोटिंग की उम्मीद के साथ अपने उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतार रही है तो वह उसकी भूल है. उन्होंने कहा कि भाजपा को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा.