जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा स्थगित कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रविवार को सुनवाई हुई. जहां सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया. शीर्ष अदालत ने पाया कि याचिका अंतिम समय में दायर की गई है, जबकि सरकार ने कोरोना के लिए सभी एहतियाती उपाय किए हैं. साथ ही याचिकाकर्ता की ओर से किसी भी बड़ी अनिश्चितता का उल्लेख नहीं किया गया है.
जस्टिस ए. एम. खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस संजीव खन्ना की तीन सदस्यीय बेंच ने बीकानेर निवासी माघी देवी की ओर से पेश की गई विशेष अनुमति याचिका पर शाम लगभग 6:30 बजे सुनवाई की. जिसके बाद याचिका को खारिज कर दिया.
इस मामले में राजश्री बनाम कर्नाटक मामले में हाल के फैसले का भी हवाला दिया गया. जहां न्यायमूर्ति एलएन राव ने कहा था कि अदालतों को शैक्षणिक मुद्दों में न्यूनतम हस्तक्षेप करना चाहिए. यह कहते हुए कि इस तरह की दलीलों को पहले ही निपटा दिया गया है, अदालत ने कहा कि वह हस्तक्षेप नहीं करना चाहती है.
याचिका में कहा गया कि 1 लाख 86 हजार 418 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने से कोरोना संक्रमण से प्रभावित होने की अत्यधिक संभावना है. याचिका में यह भी बताया गया कि प्रदेश के 120 परीक्षा केंद्र क्वॉरेंटाइन सेंटर रहे हैं.