जयपुर. राजस्थान में कोरोना महामारी के चलते लंबे समय बाद पूरी क्षमता के साथ स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय खुले हैं. ऐसे में अब कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग तेज होने लगी है. छात्रसंघ चुनाव करवाने और प्रदेश में निशुल्क बालिका शिक्षा की मांग को लेकर विद्यार्थी राजस्थान यूनिर्वसिटी के मुख्यद्वार पर धरने पर बैठ गए हैं.
छात्र प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह रायथलिया का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही प्रदेशभर में शिक्षण संस्थान पूरी क्षमता के साथ खोल दिए गए हैं. इससे पहले प्रदेशभर में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, नगर निकाय और पंचायतीराज के चुनाव हो चुके हैं. लेकिन छात्रसंघ चुनावों को लेकर अभी सरकार ने कोई कवायद शुरू नहीं की है. कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने घोषणापत्र में प्रदेशभर में बालिकाओं के लिए निशुल्क शिक्षा की घोषणा की थी. लेकिन निशुल्क उच्च शिक्षा को लेकर अभी तक सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है.