जयपुर. प्रदेश भाजपा की ओर से बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र को उपचुनाव करवाने के लिए अर्धसैनिक बल लगाने और छबड़ा में हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद लोगों के हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई सरकार से करवाने के लिए ज्ञापन दिया गया. भाजपा के राज्यपाल के पास जाने पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा नौटंकी करने में माहिर है और पकोड़े खाने राज्यपाल के पास गए हैं. पकोड़े खाकर लौट आएंगे.
डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने 2 साल में तो विपक्ष की भूमिका निभाई नहीं, यहां तक कि उनके केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पानी के लिए प्रदेश के लिए एक फूटी कौड़ी लेकर नहीं आए. वहीं उन्होंने कहा कि वो यह बता दें कि राजस्थान में प्रचार करने के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और अनुराग ठाकुर ने क्या कुछ कहा. डोटासरा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने प्रचार में यहां तक कह दिया कि राजेंद्र राठौड़ चाहे तो इस सरकार को 5 साल नहीं चलने देंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रदेश में आकर यह कहते हैं कि वित्त की चाबी वह खेमाराम जी को दे देंगे.
डोटासरा ने कहा कि हकीकत यह है कि खेमाराम को वसुंधरा राजे ने मंत्री बनाया तो इनके खिलाफ राजेंद्र राठौड़ काम कर रहे थे. उनके क्षेत्र में उन्होंने एक भी काम नहीं होने दिया. यहां तक कि अभी भी वह खेमाराम के टिकट के खिलाफ थे और जिस मीटिंग में राजेंद्र राठौड़ जिंदाबाद के नारे लग रहे थे, वहीं खेमाराम के मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे. गुलाबचंद कटारिया, जो दीप्ति माहेश्वरी को जिताने के नाम पर पहुंचे थे. उन्होंने महाराणा प्रताप के लिए ऐसी भाषा का उपयोग किया, इसके लिए उन्हें शर्म आनी चाहिए और भाजपा को भी ऐसे नेताओं का तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए.