राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Strategy to Promote Rajasthan Tourism : पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक, मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन समेत इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा - Rajasthan Hindi News

राजधानी जयपुर में पर्यटन विभाग की अहम (Rajsathan Tourism Department Review Meeting) समीक्षा बैठक आयोजित हुई. पर्यटन भवन में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़, निदेशक निशांत जैन, पर्यटन निगम की प्रबंध निदेशक मनीषा अरोड़ा समेत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Strategy to Promote Rajasthan Tourism :
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक

By

Published : Jan 31, 2022, 4:02 PM IST

जयपुर. पर्यटन विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, विभाग की लंबित योजनाओं की प्रगति, केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की प्रगति, नए पर्यटन सर्किट के प्रस्तावों की वर्तमान स्थिति, बजट प्रस्ताव, पर्यटन निगम की इकाइयों के रखरखाव कार्य की प्रगति और पैलेस ऑन व्हील्स के संचालन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही (Discussion on marketing of Rajasthan tourism products) पर्यटन उत्पादों की मार्केटिंग, क्रूज ट्यूरिज्म, बंद पड़े पर्यटन कार्यालय दोबारा खोलने सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

अग्रेसिव मार्केटिंग के जरिए पर्यटन उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर जोर (Emphasis on promotion of tourism products) दिया गया. पर्यटन अधिकारियों के मुताबिक पैलेस ऑन व्हील्स के संचालन के लिए घरेलू पर्यटकों को ध्यान में रखकर छोटे ट्यूर पैकेज जिनका टैरिफ भी कम हो, इसके लिए कार्ययोजना बनाने को लेकर बातचीत की गई है. पर्यटन विभाग के मीडिया प्लान को भी अनुमोदित किया गया.

पढ़ें :आमेर: कण-कण में छिपा है वीरता का इतिहास

पढ़ें :विश्व पर्यटन दिवसः लोक कलाकारों ने बिखेरी राजस्थानी संस्कृति की छटां, पर्यटकों का प्रवेश रहा निशुल्क

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्वी राजस्थान के पर्यटन स्थलों पर (Minister Vishvendra Singh on Tourist Places) विशेष फोकस किया जाए. इसके अलावा एडवेंचर ट्यूरिज्म को प्रमोट कने के लिए चंबल व जयसमंद सहित अन्य जगहों पर क्रूज चलाने पर भी कार्ययोजना तैयार की जाए. अन्य राज्यों के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, प्रमुख बस अड्डों पर वहां की स्थानीय भाषा में राज्य के पर्यटन उत्पादों के विज्ञापन भी लगाए जाएंगे. जिनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर भी होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details