जयपुर. पर्यटन विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, विभाग की लंबित योजनाओं की प्रगति, केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की प्रगति, नए पर्यटन सर्किट के प्रस्तावों की वर्तमान स्थिति, बजट प्रस्ताव, पर्यटन निगम की इकाइयों के रखरखाव कार्य की प्रगति और पैलेस ऑन व्हील्स के संचालन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इसके साथ ही (Discussion on marketing of Rajasthan tourism products) पर्यटन उत्पादों की मार्केटिंग, क्रूज ट्यूरिज्म, बंद पड़े पर्यटन कार्यालय दोबारा खोलने सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
अग्रेसिव मार्केटिंग के जरिए पर्यटन उत्पादों के प्रचार-प्रसार पर जोर (Emphasis on promotion of tourism products) दिया गया. पर्यटन अधिकारियों के मुताबिक पैलेस ऑन व्हील्स के संचालन के लिए घरेलू पर्यटकों को ध्यान में रखकर छोटे ट्यूर पैकेज जिनका टैरिफ भी कम हो, इसके लिए कार्ययोजना बनाने को लेकर बातचीत की गई है. पर्यटन विभाग के मीडिया प्लान को भी अनुमोदित किया गया.