जयपुर. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाने एवं तीन कृषि कानूनों की वापसी का मार्ग प्रशस्त करने के लिए देश भर में चल रहे किसान आन्दोलन को मजबूती देने के लिए किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्त्व मे राज्यव्यापी किसान अधिकार यात्रा का आगाज 11 फरवरी से होगा. यात्रा जयपुर से सुबह 9 बजे शुरू होगी. प्रथम चरण मे यह यात्रा टोंक-बूंदी-कोटा-बारां- चित्तोड़गढ़-भीलवाड़ा-राजसमन्द-जोधपुर- अजमेर होती हुई जयपुर पहुंचेगी. इस यात्रा का सयोजन सत्यनारायण सिंह चौहान करेंगे, जो किसान महापंचायत राजस्थान के सयोजक है.
इस यात्रा के तहत 12 फरवरी को बारां जिले में विशाल ट्रेक्टर रैली, 13 फरवरी को चित्तोड़गढ़-भीलवाड़ा-राजसमन्द के संगम पर स्थित पवित्र तीर्थ मातृकुण्डिया पर किसानों से चर्चा, 14 फरवरी को जोधपुर जिले के पीपाड़ में किसान-मजदूर-जनता आन्दोलन द्वारा आयोजित विशाल रैली एवं आम सभा तथा 15 फरवरी को जोधपुर शहर में किसानों से चर्चा के कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहेंगे. इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा पूछे जा रहे कानूनों में काला क्या है ? प्रश्न के उत्तर के लिए “समस्या से समाधान की ओर” पुस्तक वितरित की जाएगी. इस यात्रा से किसानों को जागृत कर संघर्ष के लिए प्रेरित किया जायेगा.