जयपुर.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा कि बिहार में भाजपा और एनडीए की जीत से साबित होता है कि मोदी है तो मुमकिन है. एनडीए सरकार ने बिहार को बदहाल बीमारू और अराजकता से बाहर निकालकर विकास के पथ पर आगे बढ़ाया. उसी का परिणाम है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर भाजपा और नीतीश सरकार पर विश्वास जताया.
पूनिया और कटारिया का बयान... उन्होंने कहा मोदी सरकार की बुनियादी और स्वाभिमान की नीतियों पर बिहार की जनता ने भरोसा किया है. बिहार की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन करता हूं.
यह भी पढ़ें:गुर्जर आरक्षण आंदोलन को RLP के समर्थन का ऐलान, सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर ज्ञापन देंगे कार्यकर्ता
वहीं, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने बिहार और अन्य प्रदेशों में हुए चुनाव के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह चुनाव परिणाम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज पर जनता के विश्वास को साबित करती है. कटारिया ने कहा कि कि जिस प्रकार के बयान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन चुनाव को लेकर जिस प्रकार के स्टेटमेंट दिए, कांग्रेस की ओछी सोच के कारण आज कांग्रेस रसातल में पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें:राजस्थान : पुलिसकर्मी के भाई को पुलिस ID Card का मिस यूज करते खुफिया टीम ने दबोचा, पूछताछ जारी
कटारिया ने कहा कि कांग्रेस बिहार जैसे बड़े प्रदेश में महज कुछ सीटों पर सिमट गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यह भी नसीहत दी कि अब वे भाजपा या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने के बजाय अपनी कांग्रेस पार्टी को सुधारने में समय लगाएं, ताकि रसातल में पहुंच चुकी कांग्रेस में कुछ सुधार हो सके.