जयपुर.प्रदेश की गहलोत सरकार ने राज्य की सीमाओं पर आवागमन को लेकर लगी रोक को हटा दिया है. गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना के केस की स्थिति स्थिर होने और राज्य का रिकवर रेट बेहतर होने की दृष्टिगत रखते हुए विभाग द्वारा 10 जून को आदेश जारी कर आवागमन पर लगी रोक को खत्म कर दिया है.
आदेश में व्यक्तियों के राज्य के अंदर आने और बाहर जाने के लिए निर्भय आवागमन की पूर्व व्यवस्था के शर्त के साथ बहाल की जाती है. इसके साथ ही समस्त व्यक्ति जो राज्य में प्रवेश या निवास कर रहे हैं, उनके निवास स्थान पर स्क्रीनिंग की जाए. साथ ही यह स्पष्ट किया जाता है कि अब किसी भी व्यक्ति को राज्य में प्रवेश करने या राजस्थान से निकासी के लिए किसी भी प्रकार के पास या एनओसी आदि की आवश्यकता नहीं होगी.
पढ़ेंः7 दिन में हमारी मांग नहीं मानी गई तो बड़े प्रदर्शन के लिए तैयार रहे गहलोत सरकार...