राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार की मदद के लिए आगे आए राज्य कर्मचारी, सीएम सहायत कोष में देगा एक दिन का वेतन - Jaipur news

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार के साथ जनता एकजुट हो गई है और सरकार के कर्मचारी भी इसमें पीछे नहीं है. कई कर्मचारी संगठनों ने इसके लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना एक दिन का वेतन दिया है. कोरोना वायरस (COVID-19) से फैली वैश्विक महामारी का सामना करने के लिए राज्य कर्मचारियों ने भी एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय लिया है.

Jaipur news ,जयपुर खबर
सरकार की मदद के लिए आगे आए राज्य कर्मचारी

By

Published : Mar 24, 2020, 3:03 AM IST

जयपुर.अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर उनके द्वारा कोरोना वायरस को लेकर किए गए, अब तक के प्रयासों की प्रशंसा की है. साथ ही विश्वास दिलाया है कि इस राष्ट्रीय आपदा का सामना करने के लिए प्रदेश का राज्य कर्मचारी भी तन, मन और धन से उनके साथ है. राठौड़ ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राज्य कर्मचारियों का मार्च महीने का एक दिन का मूल वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराने की पेशकश की है.

सरकार की मदद के लिए आगे आए राज्य कर्मचारी

पढ़ें-मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने 1 दिन का वेतन देगा राजस्थान रोडवेज ऑफिसर्स एसोसिएशन
राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने भी राठौड़ के इस फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि इस महामारी देखते हुये महासंघ ऐकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कर राज्य कर्मचारियों का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जमा करवाने का निर्णय किया है. महासंघ एकीकृत का महत्वपूर्ण घटक होने के नाते राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ ने इस निर्णय मे पूर्णतया सहमत है और संघ के सभी सदस्यों का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जमा करवाने की सहमति देता है. आपको बता दें कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) से जुड़े हुए 55 से 60 विभाग के लाखों कर्मचारी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details