जयपुर.प्रदेश में परिवहन विभाग की ओर से हर तरह के ट्रांसपोर्टेशन को छूट दे दी गई है. इस बीच राजस्थान स्टेज कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने सरकार से कई तरह की मांग की है. बता दें कि राजस्थान स्टेट कैरिज बस ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन की अवधि में राज्य सरकार और परिवहन विभाग ने उस अवधि का टैक्स माफ कर दिया जाए. जिसमें चली आ रही मांगों पर अभी तक सरकार का ध्यान नहीं गया है.
उस समय परिवहन मंत्री की ओर से ट्रांसपोर्टर्स को आरसी सरेंडर के मुद्दे को लेकर और अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर आश्वासन दिया गया था. जिसमें परिवहन आयुक्त को कहा गया था कि जल्द से जल्द इन निर्देशों की पालना की जाए और आदेश जारी किया जाए लेकिन परिवहन विभाग के द्वारा अभी तक वह आदेश जारी नहीं किया गया है.