राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसान, दूध उत्पादकों, पशुपालकों और मछुआरों के लिए की गई घोषणाओं से प्रदेश भाजपा नेता उत्साहित, दी ये प्रतिक्रिया - Union Finance Minister Nirmala Sitharaman

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किसानों, दूध उत्पादकों, मछुआरों और पशुपालकों के लिए की गई घोषणाओं को प्रदेश भाजपा नेताओं ने ऐतिहासिक बताया है. भाजपा नेताओं का कहना है कि देश को इस आर्थिक पैकेज से विकास की गति मिलेगी.

राजस्थान भाजपा नेता, Rajasthan BJP leader
भाजपा नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

By

Published : May 15, 2020, 8:56 PM IST

जयपुर.आत्मनिर्भर भारत के तहत घोषित विशेष पैकेज को लेकर आज भी घोषणाओं का दौर जारी रहा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किसानों, दूध उत्पादकों, मछुआरों और पशुपालकों के लिए की गई घोषणाओं को प्रदेश भाजपा नेताओं ने ऐतिहासिक बताया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और सांसद रामचरण बोहरा ने मौजूदा आर्थिक पैकेज को किसान, पशुपालकों और रोजगार के लिए समर्पित बताया और कहा कि देश को इस आर्थिक पैकेज से विकास की गति मिलेगी.

सतीश पूनिया ने दी ये प्रतिक्रिया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से जारी बयान में निर्मला सीतारमण की ओर से की गई घोषणाओं को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि इससे भारत के किसानों की ना केवल आय बढ़ेगी बल्कि आने वाले समय में इससे निर्यात के लिए भी मदद मिलेगी.

पूनिया के अनुसार केवल लॉकडाउन की अवधि में समर्थन मूल्य पर किसानों से 74 हजार 300 करोड़ की खरीद हुई है. इस अवधि में पीएम सम्मान निधि के तहत 18 हजार 700 रुपए किसानों के खातों में ट्रांसफर हुए. वहीं फसल बीमा योजना में 6400 करोड़ रुपए दिए गए.

पढ़ें-टिड्डी टेररः अजमेर पहुंचा टिड्डी दल, उपनिदेशक का दावा- कृषि विस्तारक बनाए हुए हैं नजर

सतीश पूनिया के अनुसार अंतर राज्य बंदिशें समाप्त कर देने से किसान अब अपनी फसल कहीं पर भी बेच सकेगा और उसे बेहतर दाम मिलेंगे. वहीं किसान हित में 1955 में बने आवश्यक वस्तुओं के कानून में बदलाव भी होगा और आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन कर इसमें तिलहन, दलहन, आलू आदि प्रोडक्ट को भी डी रेगुलेट किया जाएगा. इसका सीधा लाभ किसान को मिलेगा.

पूनिया के अनुसार पशुपालकों के लिए वित्त मंत्री ने 15 हजार करोड़ के विकास का फंड बनाया ताकि जो दुग्ध उत्पादन होता है उसकी प्रोसेसिंग के लिए इंडस्ट्री लग सके. उनके अनुसार 53 करोड़ पशुओं के टीकाकरण के लिए भारत सरकार की ओर से 13 हजार 346 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिससे पशु रोग मुक्त होंगे और दूध का उत्पादन भी बढ़ेगा. वहीं मछुआरों के विकास के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की घोषणा की गई है जिससे 20 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.

राजेंद्र राठौड़ ने दी ये प्रतिक्रिया

उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शुक्रवार को ही घोषणाओं का स्वागत करते हुए कहा कि इससे देश की प्रभावित अर्थव्यवस्था को संबल मिलेगा और आत्मनिर्भर भारत योजना को मूर्त रूप मिल पाएगा. राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि तीसरे पैकेज में किसान पशुपालकों और मत्स्य पालन करने वालों के लिए बहुत कुछ ऐलान किया गया है.

पढ़ें-मंत्री मास्टर भंवरलाल को एयरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट

वहीं, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपए की 11 घोषणाओं का भी राठौड़ ने स्वागत किया और कहा कि इससे किसान, पशुपालन और मत्स्य पालन व कृषि पर आधारित अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने का काम हो सकेगा. राठौड़ ने कहा कि अनाज भंडारण कोल्ड चेन और कृषि आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतने बड़े प्रावधान से किसानों की आमदनी बढ़ेगी.

सांसद रामचरण बोहरा ने दिए प्रतिक्रिया

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने भी आर्थिक पैकेज का स्वागत किया और कहा कि तीसरे पैकेज के तहत किसान, पशुपालन और मत्स्य पालक को को काफी कुछ सौगातें केंद्र सरकार ने दी. बोहरा ने कहा कि मौजूदा घोषणाओं से ऑर्गेनिक खेती को प्रोत्साहन मिलेगा, तो वहीं रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

बोहरा के अनुसार मौजूदा घोषणाओं से स्वदेशी उत्पादकों को बढ़ावा मिलेगा और वैश्विक पटल पर इन्हें नई पहचान मिल पाएगी. बोहरा ने कहा कि ये समय मेक इन इंडिया का है और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है ताकि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details