जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से जेईई मेंस, नीट और एनडीए परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. रेल प्रशासन की ओर से भिवानी-चंडीगढ़-भिवानी, सिरसा-चंडीगढ़-सिरसा, हिसार-दिल्ली-हिसार और रेवाड़ी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी कमल जोशी के मुताबिक गाड़ी संख्या 04003 भिवानी-चंडीगढ़ परीक्षा स्पेशल रेल सेवा, गाड़ी संख्या 04004 चंडीगढ़-भिवानी, गाड़ी संख्या 04005 सिरसा-चंडीगढ़ परीक्षा स्पेशल रेल सेवा, गाड़ी संख्या 04006 चंडीगढ़-सिरसा परीक्षा स्पेशल रेल सेवा, गाड़ी संख्या 04016 हिसार-दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेल सेवा गाड़ी संख्या 04015 दिल्ली-हिसार परीक्षा स्पेशल रेल सेवा, गाड़ी संख्या 04022 रेवाड़ी-दिल्ली सराय रोहिल्ला परीक्षा स्पेशल गाड़ी संख्या 04021 दिल्ली सराय रोहिल्ला-रेवाड़ी परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओ का संचालन किया जा रहा है.
बता दें कि इन ट्रेनों में चलने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. मास्क लगाना अनिवार्य रखा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइज नियमों की पालना भी अनिवार्य रखी गई है.