जयपुर.प्रदेश में लगातार हो रही हथियार तस्करी राजस्थान पुलिस के लिए एक बड़ा सरदर्द बन गई है. हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय ने तमाम जिलों के एसपी को स्पेशल ऑपरेशन चलाकर तस्करों पर नकेल कसने के निर्देश भी दिए हैं.
सीमावर्ती राज्यों से तस्करी कर जयपुर आ रहे हथियार इसी सिलसिले में राजधानी जयपुर में लगातार हथियारों के साथ तस्करों और बदमाशों की धरपकड़ का अभियान जारी है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियारों के साथ तस्करों और बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: सांभर झील में लगातार हो रही देशी-विदेशी पक्षियों के मौत की यह है बड़ी वजह
गत 1 सप्ताह में ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले की स्पेशल टीम 1 दर्जन से अधिक हथियार और बड़ी संख्या में मैगजीन व कारतूस बरामद कर चुकी है. पुलिस की जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि हथियार तस्कर राजस्थान के सीमावर्ती राज्य यूपी व मध्य प्रदेश से हथियार लेकर अलग-अलग मार्गों से होते हुए जयपुर पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव से ठीक पहले ईटीवी भारत ने जानी बाड़मेर के मतदाताओं से उनकी राय
इसके साथ ही आगरा, भरतपुर, धौलपुर, करौली और दौसा से हथियार लाकर राजधानी में बदमाशों को सप्लाई किए जाते हैं. पुलिस पड़ताल में गोरखपुर में हथियारों की फैक्ट्री से भी राजधानी में हथियार सप्लाई करने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस हथियारों की धरपकड़ और तस्करों पर नकेल कसने में लगी हुई है.