जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. एक तरफ लोगों में कोरोना कहर बरकरार है, तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में टिड्डियां आफत बन चुकी हैं. बीते दिनों भी जयपुर एयरपोर्ट पर एक टिड्डी दल आ गया था. जिसके बाद लैंड हो रही फ्लाइट्स को होल्ड करना पड़ा और उस फ्लाइट ने हवा में करीब 15 मिनट तक चक्कर काटा था. उसके बाद उस फ्लाइट की लैंडिंग हो सकी थी.
टिड्डी दल के एयरपोर्ट पर आने के बाद टिड्डी दल नियंत्रक को बुलाया गया था और वहां से टिड्डी दल को हटाया गया था. उसके बाद ही फ्लाइट लैंड हो पाई थी. इसको लेकर जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जेएस बलहारा का कहना है कि हम हमेशा से ही जयपुर एयरपोर्ट पर टिड्डी दलों के हर एक मूवमेंट को फॉलो करते हैं.
यह भी पढ़ें :जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से टला, टिड्डी अटैक की वजह से लैंड कर रही फ्लाइट को दोबारा कराया टेक ऑफ
बल्हारा ने कहा कि हमें भी टिड्डी दल के सारे मूवमेंट का पता बताया जाता है. जब बीते दिनों जयपुर एयरपोर्ट पर टिड्डी दल का हमला हुआ था, तो उसके बाद सरकारी अधिकारियों को बुलाकर एयरपोर्ट पर विजिट भी कराई गई थी. अधिकारियों ने टिड्डी दल को रोकने के प्रयास के दिशा-निर्देश भी दिए थे. उन्होंने टिड्डियों से बचाव के कुछ तरीके भी हमें बताए थे, जिन्हें हम फॉलो कर रहे हैं.