राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर टिड्डी दल को भगाने के लिए बनाई गई 8 लोगों की स्पेशल टीम - locust in jaipur airport

जयपुर एयरपोर्ट पर टिड्डी दल के प्रकोप को रोकने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा एक स्पेशल टीम गठित की गई है. इस टीम में कुल 8 सदस्य हैं जो टिड्डियों का भगाने का काम करेंगे.

jaipur news in hindi, jaipur airport related news, locust in jaipur airport
जयपुर एयरपोर्ट पर टिड्डी दल को भगाने बनाई गई टीम

By

Published : Jun 29, 2020, 5:21 PM IST

जयपुर.देशभर में कोरोना वायरस के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. एक तरफ लोगों में कोरोना कहर बरकरार है, तो वहीं दूसरी तरफ राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में टिड्डियां आफत बन चुकी हैं. बीते दिनों भी जयपुर एयरपोर्ट पर एक टिड्डी दल आ गया था. जिसके बाद लैंड हो रही फ्लाइट्स को होल्ड करना पड़ा और उस फ्लाइट ने हवा में करीब 15 मिनट तक चक्कर काटा था. उसके बाद उस फ्लाइट की लैंडिंग हो सकी थी.

जयपुर एयरपोर्ट पर टिड्डी दल को भगाने बनाई गई टीम

टिड्डी दल के एयरपोर्ट पर आने के बाद टिड्डी दल नियंत्रक को बुलाया गया था और वहां से टिड्डी दल को हटाया गया था. उसके बाद ही फ्लाइट लैंड हो पाई थी. इसको लेकर जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जेएस बलहारा का कहना है कि हम हमेशा से ही जयपुर एयरपोर्ट पर टिड्डी दलों के हर एक मूवमेंट को फॉलो करते हैं.

यह भी पढ़ें :जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से टला, टिड्डी अटैक की वजह से लैंड कर रही फ्लाइट को दोबारा कराया टेक ऑफ

बल्हारा ने कहा कि हमें भी टिड्डी दल के सारे मूवमेंट का पता बताया जाता है. जब बीते दिनों जयपुर एयरपोर्ट पर टिड्डी दल का हमला हुआ था, तो उसके बाद सरकारी अधिकारियों को बुलाकर एयरपोर्ट पर विजिट भी कराई गई थी. अधिकारियों ने टिड्डी दल को रोकने के प्रयास के दिशा-निर्देश भी दिए थे. उन्होंने टिड्डियों से बचाव के कुछ तरीके भी हमें बताए थे, जिन्हें हम फॉलो कर रहे हैं.

बलहारा ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा टिड्डी दल को भगाने के लिए एक टीम गठित की गई है. जिसमें 7 से 8 लोग हैं. ये सभी लोग एयरपोर्ट पर टिड्डी दल के आने के बाद आवाज करके सायरन बजाते हैं.

वहीं बलहारा ने कहा कि यदि किसी पायलट को टिड्डी दल दिखता है, तो वह भी एयरपोर्ट अथॉरिटी को उसके बारे में सूचना देता है और टिड्डी को भगाने के बाद ही फ्लाइट को लैंड कराई जाती है. बल्हारा ने बताया कि अभी एक स्पेशल एजेंसी भी टिड्डी दल को भगाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर लगाई है. जिससे 8 लोग शामिल किए गए हैं.

यह भी पढ़ें :सीकर के गांवों में टिड्डियों की दस्तक, किसानों की बढ़ी मुश्किलें

बलहारा ने कहा कि टिड्डी को लेकर सरकारी प्रतिनिधियों से बातचीत हुई है और सरकारी प्रतिनिधियों का जवाब आया है कि वह हर सहायता के लिए एयरपोर्ट प्रशासन के साथ खड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details