जयपुर. धार्मिक स्नान और दान दक्षिणा का अभीष्ट दिन आज सोमवती अमावस्या है. आज का दिन पितृतर्पण के लिए विशेष है इसलिए मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन भी हो रहे है. इस बार 57 वर्षो के बाद अचल में पंचग्रही युति योग में सोमवती अमावस्या का संयोग बन रहा है.
पढ़ेंःधौलपुर: निकाय चुनाव में जीत के जश्न के दौरान अंधाधुंध फायरिंग, VIDEO वायरल
पंडित गणपतलाल सेवग ने बताया कि, ज्योतिष गणना से देखें तो वर्तमान ग्रह गोचर में शनि गुरु मकर राशि में गोचरस्थ है. मार्गशीर्ष मास की अमावस्या सोमवार के दिन पांच ग्रहों के युती में अमावस्या का संयोग बन रहा है जो स्नान, दान, जप और पितृतर्पण कार्यो के लिए पुण्यकारी माना गया है. इसके अलावा सोमवती अमावस्या राजा प्रजा में सुख का संचार करने वाली, अयोग्य को बढ़ाने वाली और व्रष्टि कारक भी कही गई है.