राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में उपयोगी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर डॉ. संजय गूगलिया से खास बातचीत - Corona epidemic

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के उपयोग का काफी महत्व बताया जा रहा है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के उपयोग और इससे जुड़ी बातों को जानने के लिए ईटीवी भारत ने डॉक्टर संजय गूगलिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को बहुत ही सरल तरीके से घर में भी उपयोग किया जा सकता है.

Benefit from oxygen concentrator,  How to use oxygen concentrator
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर डॉ. संजय गूगलिया से खास बातचीत

By

Published : May 13, 2021, 10:03 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते संक्रमण के कारण प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने लगी है. ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सरकार की ओर से भी कई प्रयास किए जा रहे हैं.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को लेकर डॉ. संजय गूगलिया से खास बातचीत

पढ़ें- Special: डायबिटीज मरीजों के लिए 'ब्लैक फंगस' बड़ा खतरा, कोरोना से ठीक होने के बाद भी आ सकते हैं चपेट में

बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) के उपयोग का काफी महत्व बताया जा रहा है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का घर और अस्पताल दोनों ही जगह उपयोग हो सकता है. खास बात यह है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के इस्तेमाल के लिए किसी मेडिकल एक्सपर्ट की जरूरत भी नहीं है.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के उपयोग और इससे जुड़ी तमाम बातों को जानने के लिए डॉक्टर संजय गूगलिया से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान डॉ. संजय गूगलिया ने बताया कि कोरोना काल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे मरीज जिनकी ऑक्सीजन की मात्रा 93 से कम हो रही है, उनके लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बहुत ही उपयोगी मशीन है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को बहुत ही सरल तरीके से घर में भी उपयोग किया जा सकता है.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (फाइल)

गूगलिया ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का मुख्य काम रहता है कि वातावरण में मौजूद 21 फीसदी ऑक्सीजन को कंस्ट्रेंट कर मरीज की तरफ देना, जिससे पेशेंट आसानी से सांस ले सकता है. देश में कोरोना के केस काफी बढ़ गए हैं. अस्पतालों में भी बेड की किल्लत चल रही है, ऐसे में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) बहुत ही उपयोगी है. इसका घर में भी सरल तरीके से उपयोग हो सकता है.

वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन की मात्रा 21 फीसदी है. 78 फीसदी मात्रा नाइट्रोजन की होती है. मशीन वातावरण से एयर लेकर नाइट्रोजन को अलग करके ऑक्सीजन को कंसंट्रेट करती है और सेट फ्लोरेट के अनुसार अलग-अलग मात्रा में मरीज को ऑक्सीजन दे सकते हैं. जिन कोरोना मरीजों के लंग्स के अंदर संक्रमण है और ऑक्सीजन की जरूरत है यानी ऑक्सीजन का लेवल 93 से भी कम जा रहा है, ऐसे मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बहुत उपयोगी है.

पढ़ें- SPECIAL: ऑक्सीजन जेनरेशन में आत्मनिर्भर बनेगा कोटा, 2 महीने के भीतर लगेंगे 12 नए प्लांट

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन बहुत ही सरल तरीके से वातावरण से ऑक्सीजन को फिल्टर कर ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ा देती है. फ्लो के आधार पर सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की कीमत भी अलग-अलग होती है. इन मशीनों की कीमत 30 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक होती है. इस मशीन का उपयोग घर और अस्पताल दोनों जगह पर किया जा सकता है क्योंकि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ा देती है. इससे मरीज का ऑक्सीजन लेवल भी बढ़ जाता है.

कोरोना संकट के दौर में रेडिमेंट ऑक्सीजन यानी आक्सीजन सिलेंडरों की काफी कमी चल रही है. ऐसे संकट के दौर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) काफी उपयोगी साबित हो रहा है, जिन मरीजों को निमोनिया और कोरोना हो या ऐसे मरीज जिनका सांस लेवल 85 से 90 के आसपास रहता हो ऐसे मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन काफी उपयोगी है.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

गूगलिया ने बताया कि अलग-अलग तरह की मशीनें आती है. 5 लीटर और 10 लीटर की मशीन भी आती है. मरीज की कंडीशन और रिक्वायरमेंट के अनुसार ऑक्सीजन दी जा सकती है. मशीन में 1 लीटर, 2 लीटर, 3 लीटर इस तरह से फ्लो फिक्स किया जाता है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन चलती रहेगी तो वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन को कंसंट्रेट करती रहेगी. उन्होंने बताया कि बिना मेडिकल एक्सपर्ट्स के ही बहुत सरल तरीके से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का उपयोग किया जा सकता है. घर पर भी मैनुअल को देखकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उपयोग कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details