जयपुर.बारिश का मौसम आमजन के साथ-साथ रेल संचालन के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण होता है. कई स्थानों पर अत्याधिक बारिश होने से रेल पटरियों के नीचे कटाव हो जाता है, जिससे रेल संचालन बाधित होता है. ऐसी स्थितियों को ध्यान में रखकर उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से बारिश के मौसम में विशेष प्रबंध किए गए है. इसकी रेलवे अधिकारियों की ओर से लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उत्तर-पश्चिम रेलवे पर जून माह में चारों मण्डलों को अतिरिक्त सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश प्रदान किए गए है, जिन रेलखण्डों पर पूर्व वर्षों के अनुमान के आधार पर अत्यधिक बारिश की संभावना होती है. साथ ही मौसम विभाग की ओर से आंधी, तेज हवा या भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की जाती है.
ऐसे स्थानों पर सघन निगरानी के लिए निर्देश जारी किए गए है. साथ ही शर्मा ने बताया कि मौसम संबंधी सूचना या चेतावनी प्राप्त होने पर स्टेशन मास्टर तत्काल ही संबंधित सहायक इंजीनियर, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर या मेट को सूचित करेगा. इसके बाद तुरंत प्रभाव से रेलवे ट्रैक की निगरानी करने और सतर्क रहने के लिए ट्रैकमैन को निर्देशित किया जाएगा.
पढ़ें-प्रदेश में मानसून के दस्तक के बाद एक बार बढ़ा तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया 'येलो अलर्ट'