राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत कैंप के युवा विधायक ने कहा- कुछ मंत्री नहीं कर रहे काम, होना चाहिए मंत्रिमंडल विस्तार, पूर्व मंत्री ने साधी चुप्पी - Jaipur News Hindi

राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में रायशुमारी का दौर जारी है. आलाकमान ने भले ही मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion and Reshuffle), नेतृत्व परिवर्तन की कवायद जैसी बातें नकारी हों लेकिन माकन (Ajay Maken) से मुलाकात के मीडिया के सामने आ रहे उनके बयानों में विरोधाभास नजर आ रहा है. एक तरफ तो यह बताया जा रहा है कि इसमें न तो मंत्रियों की शिकायत हो रही है और न ही मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद. वहीं दूसरी तरफ कुछ विधायक साफ तौर पर इन मंत्रिमंडल विस्तार की बात कहते नजर आ रहे हैं.

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार

By

Published : Jul 29, 2021, 2:31 PM IST

जयपुर.प्रदेश प्रभारी अजय माकन की रायशुमारी में फीडबैक देने आये गहलोत कैंप के कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने साफ कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार होना चाहिए और युवाओं को भी तवज्जो मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि युवाओं को आगे नहीं किया जाएगा तो वह कब सीखेंगे.

प्रशांत बैरवा, कांग्रेस विधायक

मीडिया से रूबरू होते हुए प्रशांत बैरवा ने कहा प्रदेश प्रभारी अजय माकन को जिला अध्यक्षों और संगठन को लेकर फीडबैक दिया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रशांत बैरवा ने साफ तौर पर कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार होना ही चाहिए. कई मंत्री अच्छा काम कर रहे हैं और कई अच्छा काम नहीं कर रहे. मंत्रिमंडल में युवाओं को तवज्जो देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि युवाओं को भी मौका मिलना चाहिए और जो अनुभवी नेता हैं उन्हें भी शामिल करना चाहिए. मंत्रिमंडल में अनुभव और युवाओं का तालमेल होना जरूरी है. कांग्रेस में मार्गदर्शन मंडल बनाने के सवाल पर विधायक प्रशांत बैरवा ने कहा कि यदि कांग्रेस में मार्गदर्शन मंडल बनाया जाता है तो वे इसका स्वागत करेंगे.

पढ़ें: रायशुमारी : गहलोत और पायलट के एक साथ आने के सवाल को टाल गए महेन्द्र चौधरी, कहा- माकन का दौरा जनता के लिए अच्छा

सचिन पायलट जैसे ऊर्जावान नेता को आगे लाने के सवाल पर प्रशांत बैरवा ने कहा कि बिल्कुल उनके जैसे नेता को आगे लाना चाहिए आगे लाना चाहिए. वे 6 साल तक प्रदेश अध्यक्ष रहे और नए लोगों को आगे लेकर आए. पीसीसी अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्यकाल सबसे लंबा रहा. आने वाले दिनों में भी हम लोग मिलकर चुनौतियों का सामना करेंगे और और भी लोगों को मौका दिया जाएगा. सचिन पायलट जैसे कई नेता हैं जिन्होंने पार्टी के लिए बहुत मेहनत की है. आने वाले विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट को आगे लाने के सवाल पर प्रशांत बैरवा ने कहा कि यह पार्टी आलाकमान का मामला है लेकिन हम सब उनके निर्णय के फेवर में रहेंगे.

पढ़ें: Exclusive : माकन से मुलाकात के बाद रघु शर्मा बोले- जो दिखता है वह होता नहीं, मंत्रियों की शिकायत पर दिया ये जवाब

विधायक रामलाल जाट ने मंत्रिमंडल विस्तार पर साधी चुप्पी : वहीं पूर्व मंत्री और मांडल सीट से विधायक रामलाल जाट ने कहा कि किसानों मजदूरों और बेरोजगारों के लिए किस तरह से और अधिक व्यवस्था की जाए इस संबंध में माकन को फीडबैक दिया है. जिले के संगठन से संबंधित फीडबैक लिया गया है. अजय माकन ने सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुंचाए इस संबंध में भी जानकारी ली.

रामलाल जाट, कांग्रेस विधायक

रामलाल जाट ने कहा कि संवाद के दौरान प्रभारी मंत्रियों के कामकाज और दौरों को लेकर भी सवाल किए थे जिनका जवाब प्रभारी मंत्री को दे दिया गया है हालांकि उनके जवाब का उन्होंने मीडिया के सामने खुलासा नहीं किया. रामलाल जाट ने मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के सवाल पर चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और वही इस संबंध में बोल सकते हैं.

पढ़ें: रघु शर्मा ने कहा था मंत्रियों के बारे में नहीं पूछ रहे माकन, रामनिवास गावड़िया बोले- करके आया हूं मंत्रियों की शिकायत

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति चाहता है सरकार रिपीट हो और इसके लिए सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना होगा. जाट ने मीडिया के सामने सरकारी योजनाओं का बखान भी किया. पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर रामलाल जाट ने कहा कि गुटबाजी पहले थी लेकिन फिलहाल पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. थोड़ा बहुत मनमुटाव है और नेता इस मनमुटाव को दूर करने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में राहुल गांधी अच्छा काम कर रहे हैं उनके साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलने का समय है. जाट ने कहा कि हारे हुए और जीते हुए सभी जनप्रतिनिधियों से अजय माकन फीडबैक ले रहे हैं.

रायशुमारी में अब तक क्या हुआ

गौरतलब है कि रायशुमारी के इस दूसरे दौर के पहले दिन अजय माकन ने तीन संभागों कोटा, अलवर और जयपुर संभाग के 66 विधायकों के साथ मुलाकात की थी. वहीं, आज दूसरे दिन चारों संभाग भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर से 52 विधायकों की बारी है. रायशुमारी में अजय माकन विधायकों के साथ अकेले में मुलाकात कर फीडबैक जुटा रहे हैं. इससे पहले बीते शनिवार को संगठन महासचिव के साथ अजय माकन भी राजस्थान दौरे पर आए थे. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद दूसरे दिन बीते रविवार को अजय माकन ने विधायकों और मंत्रियों के साथ चर्चा की थी. तब उन्होंने कहा था कि वे ब्लॉक अध्यक्षों, संगठन के विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर विधायकों से वन-टू-वन करेंगे. जिससे एआईसीसी को ध्यान रहे कि विधायक क्या चाहते हैं. तब से इस फीडबैक को मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details