जयपुर.बीते गुरुवार की रात सामने आए ऑडियो टेप में कथित तौर पर राज्य की कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात की जा रही थी. जिसके बाद मामले की जांच के लिए क्लिप को राजस्थान एसओजी को सौंप दिया गया था. इस मामले में अब एसओजी की टीम ने जांच को आगे बढ़ाते हुए सांसद और विधायकों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में SOG ने पहले ही सीएम गहलोत और सचिन पायलट को नोटिस भेजा था. वहीं, अब इस मामले में FIR में नामजद विधायकों और सांसदों को नोटिस भेजने का काम SOG मुख्यालय की तरफ से किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री शेखावत को एसओजी की नोटिस बता दें कि SOG मुख्यालय की तरफ से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को एक नोटिस भेजा गया है. प्रोटोकॉल के तहत ये नोटिस SOG मुख्यालय द्वारा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के पर्सनल सेक्रेटरी को दिया गया है. नोटिस भेजकर शेखावत से ऑडियो क्लिप प्रकरण में जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही उनके बयान दर्ज करने और उनका पक्ष जानने के लिए समय, दिनांक और स्थान की जानकारी मांगी गई है.
वहीं, दूसरी ऑडियो क्लिप के आधार पर भी एसओजी मुख्यालय में एफआईआर दर्ज हुई है. जिस पर एक्शन लेते हुए एसओजी मुख्यालय की तरफ से विधायक विश्वेंद्र सिंह को नोटिस भेजे जाने की सूचना है. विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसओजी द्वारा पूर्व में भी अनेक विधायकों को नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी विधायक ने इसका जवाब नहीं दिया है. वहीं एक बार फिर से एसओजी ने नोटिस भेजने की प्रक्रिया को जारी रखते हुए सांसद व विधायकों को नोटिस भेजना शुरू किया है.
यह भी पढे़ं :हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई शुरू, स्पीकर के वकील की तरफ से हो रही बहस
उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार को एक ऑडियो सामने आया था. जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह व संजय जैन की आवाज थी. कांग्रेस ने इस ऑडियो का हवाला देते हुए शेखावत को गिरफ्तार करने की मांग की थी और आरोप लगाया था कि वे पार्टी के एक बागी विधायक के साथ मिलकर अशोक गहलोत सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हैं. हालांकि शेखावत ने कहा था कि ऑडियो में उनकी आवाज नहीं है और वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.