जयपुर.एसओजी ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सरकारी नौकरी और विभिन्न आयोग और बोर्ड में चेयरमैन, अध्यक्ष बनाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने एक ठग को भरतपुर से तो वहीं दूसरे को जयपुर से गिरफ्तार किया है.
एसओजी ने दो ठगों को गिरफ्तार किया गिरफ्त में आए शातिर ठग दिल्ली में आला अधिकारियों और विभिन्न बड़े नेताओं से अपनी पहचान होने का हवाला देकर लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर अपनी ठगी का शिकार बना रहे थे. एसओजी मुख्यालय में एक परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि यूथ बोर्ड का चेयरमैन बनाने के नाम पर दो व्यक्ति उससे 1 करोड़ रुपये की डिमांड कर रहे हैं.
पढ़ें-अजमेर: भिनाय में पुलिस ने पकड़ा लगभग 1 करोड़ का डोडा पोस्त, दो तस्कर गिरफ्तार
इसके साथ ही यदि कोई बड़ा आदमी राज्यसभा सदस्य बनना चाहे तो उससे 70 करोड़ रुपये की डिमांड की जा रही है. वहीं, ठगों ने परिवादी को सरकार के बड़े टेंडर दिलवाने का भी झांसा दिया. जिस पर शक होने पर परिवादी ने एसओजी में इसकी शिकायत की. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसओजी ने भरतपुर से राजवीर को गिरफ्तार किया और राजवीर की निशानदेही पर जयपुर से योगेंद्र को गिरफ्तार किया.
दोनों शातिर ठग एफसीआई, यूथ बोर्ड चेयरमैन, राज्यसभा सदस्य, बीज निगम सहित अन्य जगह अच्छी पोस्टिंग दिलाने का झांसा देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं. प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि राजवीर पर कुछ कर्जा है, उस कर्जे को उतारने के लिए ही उसने योगेंद्र के साथ मिलकर ठगी की इन वारदातों को अंजाम देना शुरू किया है. फिलहाल एसओजी मुख्यालय में दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.