जयपुर.एसओजी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले तीन शातिर नाइजीरियन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नाइजीरियन ठग वांजा मिशेल मरियम, एवरेस्ट चिडे विलियम्स और नवोमा जॉन का यूएस, यूके समेत तीन बाहरी देशों में बैंक अकाउंट मिले हैं.
SOG की गिरफ्त में तीन नाइजीरियन ठग एसओजी को आरोपियों के अकाउंट में वन मिलियन डॉलर ठगी की राशि जमा होने की जानकारी मिली है. इसके साथ ही आरोपियों के अनेक फर्जी फेसबुक अकाउंट भी मिले हैं, जिनके माध्यम से आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम देते आ रहे थे.
बहरहाल, एसओजी ने आरोपियों के बारे में नाइजीरिया की एंबेसी को भी सूचित करते हुए मेल किया है. एसओजी के मुताबिक गिरफ्तार तीनों नाइजीरियन आरोपी देश में होने वाली करोड़ों रुपये की साइबर ठगी के लीडर हैं.
आरोपी हर्बल प्रॉडक्ट बेचने के नाम पर अब तक भारत समेत तीन देशों में करोड़ों की ठगी को अंजाम दे चुके हैं. उसके पास से तीन देशों के पासपोर्ट, सिम, दर्जनों मोबाइल मिले हैं. इन्होंने 50 फेसबुक और ट्विटर अकाउंट भी खोल रखे थे. आरोपी इन अकाउंट के जरिए लोगों को अपना निशाना बनाते थे.
पढ़ें:रियलिटी चेक: जयपुर की कुकर खेड़ा मंडी पहुंची ईटीवी भारत की टीम, व्यापारियों ने सप्लाई के लिए प्रशासन से मांगा सहयोग
ठगों ने जयपुर में आयुर्वेद डॉक्टर रतन लाल सैनी के साथ हर्बल सीड्स बेचने के नाम पर 1 करोड़ 30 लाख रुपये की ठगी की. जिसके बाद एसओजी ने मामले का पर्दाफाश करते हुए तीनों नाइजीरियन ठगों को मुंबई से दबोच लिया. शातिर ठग देश छोड़कर भागने की फिराक में थे मगर एसओजी ने कड़ी मशक्कत करते हुए तीनों को दबोच लिया.
हालांकि, एसओजी ने कोरोना के प्रकोप के चलते तीनों को जेल भेज दिया है. लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद एसओजी तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.