जयपुर.राजधानी में आए दिन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इसी क्रम में जयपुर की जालूपुरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 23 किलो गांजे के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गांजा बरामद किया है. आरोपी पश्चिम बंगाल निवासी विमल बर्मन है. जो कि पश्चिम बंगाल से गांजा लेकर जयपुर आया था. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजे की सप्लाई होने वाली है. पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर गांजे की सप्लाई होने से पहले ही आरोपी को दबोच लिया. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि, आरोपी लंबे समय से जयपुर में मादक पदार्थो की सप्लाई कर रहा है.