जयपुर.राजधानी में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. शहर में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इसको लेकर कोतवाली थाना पुलिस और कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रभु राज विश्नोई है. आरोपी बाड़मेर का रहने वाला है और जयपुर शहर के प्रतापनगर थाना इलाके में किराए से रहता है.
पुलिस ने आरोपी को नाकेबंदी के दौरान कोतवाली थाना इलाके में दबोचा है. पुलिस ने आरोपी के पास से 5 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. खास बात यह है कि यह शातिर तस्कर चाय की पत्ती सप्लाई करने की आड़ में डोडा पोस्ट की सप्लाई करता था. इतना ही नहीं आरोपी चाय की पत्ती में इन डोडा पोस्त को मिलावट करते हुए चाय की दुकानों समेत अन्य जगहों पर सप्लाई करता था. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी डोडा पोस्ट बाड़मेर से लेकर आया था.