जयपुर. राजस्थान में 1 जनवरी से शुरू हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान (Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan in Rajasthan) चलाया जा रहा है. उपभोक्ता मामले विभाग के विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ ने प्रदेश में पिछले 5 दिनों में 360 निरीक्षण किये हैं. इस दौरान बाट, माप और पैकेज नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन पर 4 लाख 31 हजार 500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है.
प्रतिदिन 100 से अधिक निरीक्षण :खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि बाट एंव माप से संबंधित 124 प्रकरण और पैकेज नियमों के अन्तर्गत 49 प्रकरण दर्ज किये गये हैं. विधिक माप विज्ञान की टीम प्रदेशभर में 100 से अधिक निरीक्षण (Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan in Rajasthan) प्रतिदिन कर रही है.
जैन ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 111 निरीक्षण किये गये और बाट एवं माप से संबंधित 26 प्रकरण, पैकेज नियमों के तहत 17 प्रकरण दर्ज किये गये. इन मामलों में 40 प्रकरणों में 1 लाख 70 हजार से अधिक जुर्माना वसूला गया है. जबकि शेष 3 मामलों में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है.