राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: माप-तोल में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई, वसूला 4 लाख से अधिक का जुर्माना - ETV Bharat Rajasthan News

गहलोत सरकार ने मिलावट को लेकर विशेष अभियान 1 जनवरी से शुरू किया है. राजस्थान में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत (Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan in Rajasthan) प्रदेश में आगामी 90 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर मिलावट की रोकथाम का लक्ष्य सरकार की ओर से रखा गया है.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

By

Published : Jan 6, 2022, 7:17 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 1 जनवरी से शुरू हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान (Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan in Rajasthan) चलाया जा रहा है. उपभोक्ता मामले विभाग के विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ ने प्रदेश में पिछले 5 दिनों में 360 निरीक्षण किये हैं. इस दौरान बाट, माप और पैकेज नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन पर 4 लाख 31 हजार 500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है.

प्रतिदिन 100 से अधिक निरीक्षण :खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि बाट एंव माप से संबंधित 124 प्रकरण और पैकेज नियमों के अन्तर्गत 49 प्रकरण दर्ज किये गये हैं. विधिक माप विज्ञान की टीम प्रदेशभर में 100 से अधिक निरीक्षण (Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan in Rajasthan) प्रतिदिन कर रही है.

जैन ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 111 निरीक्षण किये गये और बाट एवं माप से संबंधित 26 प्रकरण, पैकेज नियमों के तहत 17 प्रकरण दर्ज किये गये. इन मामलों में 40 प्रकरणों में 1 लाख 70 हजार से अधिक जुर्माना वसूला गया है. जबकि शेष 3 मामलों में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Special : मिलावट के खिलाफ 'जंग', 1 जनवरी से राजस्थान में विशेष अभियान...चिकित्सा विभाग के अलावा अन्य विभाग भी करेंगे कार्रवाई

इनकी होती है जांच

शासन सचिव जैन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान (Action on Adulterers in Rajasthan) मिठाई के साथ डिब्बा तौलने, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के साथ मात्रा, बाट एवं मापों का सत्यापन और पैकेज्ड वस्तुओं पर नियमानुसार घोषणाएं जैसी जांच की जाती हैं.

यह भी पढ़ें- खाद्य सुरक्षा टीम की बड़ी कार्रवाई, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 600 किलो लालमिर्च जब्त

राज्य सरकार उपभोक्ताओं के हित में मिलावटखोरी, कालाबाजारी व आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी. उपभोक्ता अपनी शिकायत राज्य उपभोक्ता हैल्पलाईन नम्बर 1800-180-6030 एवं ई-मेल आईडी stateconsumerhelpline.raj@gmail.com पर दर्ज करवा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details