जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर बाहर फंसे हुए हैं. इनके घर वापसी के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. अब तक बड़ी संख्या में मजदूरों को सुरक्षित वापस भेजा जा चुका है. हरिद्वार के मजदूरों के लिए शुक्रवार रात 8 बजे जयपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी.
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन जयपुर से हरिद्वार जाएगी, जिसमें करीब 1350 श्रमिक सवार होंगे. उन्होंने बताया कि ट्रेन शाम 8 बजे जयपुर जंक्शन से रवाना होगी जो अगले दिन सुबह हरिद्वार पहुंचेगी.
बता दें कि श्रमिकों को राजस्थान रोडवेज की बसों से स्टेशन पर लाया गया है. यात्रा से पहले जयपुर जंक्शन पर सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही यात्रियों को भोजन और पानी की व्यवस्था भी करवाई जा रही है. वहीं, 12 घंटे से अधिक सफर करने वालों को रेलवे की ओर से दो वक्त के भोजन की व्यवस्था की गई है.