राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोले शशि थरूर, कहा- गांधी को मारने वाला भी RSS था - JLF में शशि थरूर

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दूसरे सेशन 'शशि ऑन शशि' में शशि थरूर ने कई किताबों, जिंदगी के कई पहलुओं के साथ ही राजनीति पर भी चर्चा की. थरूर ने कहा कि आज देश में अलग तरह का माहौल चल रहा है, जो ठीक नहीं है.

shashi tharoor latest news,  shashi tharoor in JLF, JLF 2020,  shashi tharoor on BJP, शशि थरूर न्यूज, JLF में शशि थरूर, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2020
JLF में शशि थरूर

By

Published : Jan 24, 2020, 8:49 PM IST

जयपुर.गांधी को जिसने मारा वो आरएसएस था, ये कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का. मौका था जेएलएफ के दूसरे सेशन 'शशि ऑन शशि' के माइकल डवायर से कन्वर्सेशन का.

JLF में शशि थरूर

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दूसरे सेशन 'शशि ऑन शशि' में शशि थरूर ने कई किताबों, जिंदगी के कई पहलुओं के साथ ही राजनीति पर भी चर्चा की. धर्म की बात करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, नेहरू और सभी नेताओं के अनुसार कोई भी एक धर्म भारत की पहचान नहीं है. सभी धर्मों के लिए ही आजादी की लड़ाई लड़ी गई.

यह भी पढ़ें-JLF 2020 : विवेकानंद, सावरकर और पटेल के नाम रहा पहला दिन

थरूर ने कहा कि आज देश में अलग तरह का माहौल चल रहा है. उन्होंने कहा कि गांधी जी को जिसने मारा वह आरएसएस था, लेकिन लोगों की सोच आज भी बदली नहीं है. थरूर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली बार सरकार ऐसी आई है, जो लोगों को सोशली डिवाइड कर रही है, जो उचित नहीं है.

कन्वर्सेशन में भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए शशि थरूर ने कहा कि हिंदुत्व का मतलब है कि हम कोई जस्टिस करें, तुम मेरे सच को समझो और मैं तुम्हारे सच के साथ रहूं, पर यह सरकार अपने आप को हिंदुत्व का एक समूह मानती है. जो वह करें, वही सही हिंदुत्व है, बाकि सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details