जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. लेकिन हर किसी की नजर आज देश की राजधानी दिल्ली के चुनाव नतीजों पर है. जहां लग रहा है कि आम आदमी पार्टी की आसानी से एक बार फिर से सरकार बन जाएगी.
दिल्ली चुनाव पर बोले शांति धारीवाल लेकिन राजस्थान में सत्ताधारी दल कांग्रेस का दिल्ली के चुनाव में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. हालात यह हैं कि कांग्रेस को दिल्ली चुनाव में खाली हाथ ही रहना पड़ जाए. लेकिन इसके बावजूद राजस्थान कांग्रेस के नेता खुश दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ेंः शहीद राजीव सिंह को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई...पिता बोले- बेटा बहादुर था, बहन ने कहा- लेकिन अब लौटकर नहीं आएगा
यह सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि कांग्रेस कभी दिल्ली में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं थी. कार्यकर्ता चाहते थे कि वहां चुनाव लड़े नहीं तो दिल्ली में तो कांग्रेस ने कभी चुनाव में जीत का दावा किया ही नहीं था. यह हार कांग्रेस की हार नहीं बल्कि भाजपा की हार है. यह बात प्रदेश में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और मुख्य सचेतक महेश जोशी ने विधानसभा सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत में कही.