राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ashok Gehlot government 3rd anniversary पर याद आया सियासी संकट, धारीवाल बोले-सीएम के नेतृत्व से टला था संकट - ETV Bharat Rajasthan News

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मुख्यमंत्री निवास पर गहलोत सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पिछले दिनों कांग्रेस में चले सियासी संकट को याद किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व से ही संकट हल हुआ था.

तीसरी वर्षगांठ पर फिर याद आया सियासी संकट
तीसरी वर्षगांठ पर फिर याद आया सियासी संकट

By

Published : Dec 18, 2021, 6:15 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भले ही मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद यह कहा जाता हो कि अब कांग्रेस में सब कुछ सामान्य हो गया, लेकिन ऐसा नहीं है. पिछले दिनों हुए सियासी घटनाक्रम को आज एक बार फिर याद किया गया. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने सरकार की 3 साल की वर्षगांठ पर हुए कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार सियासी संकट से गुजरी लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व से ही संकट हल हुआ था.

धारीवाल ने मुख्यमंत्री निवास पर गहलोत सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पिछले दिनों कांग्रेस में चले सियासी संकट को साहिल लुधियानवी के शेर को गुनगुनाते हुए कहा 'मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुंए में उड़ाता चला गया. बरबादियों का सोग़ मनाना फिजूल था, बरबादियों का जश्न मनाता चला गया मैं जिंदगी...

इस दौरान धारीवाल ने कहा कि वित्तीय संकट और राजनीतिक उठापटक के बावजूद, सरकार ने विकास के नए आयामों को हासिल किया. गहलोत सरकार ने अपनी ही पूर्ववर्ती सरकार में बनाए सभी विकास के रिकार्डों को तोड़ा है. धारीवाल ने कहा कि अगले 2 साल में ज्यादा काम करके दिखाएंगे. सीएम के नेतृत्व में प्रदेश में विकास तेजी से हुआ. कोरोना महामारी में भी विकास कार्य नहीं रुके.

पढ़ें:Gehlot Government Third Anniversary : जवाहर कला केंद्र में लगी प्रदर्शनी का CM गहलोत ने किया उद्धाटन

धारीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार काम अधूरा छोड़कर चली गई. उस दौरान जेडीसी रहे एन सी गोयल, सुधांश पंत यहां बैठे हैं. वो क्या चले गए जनता ने उन्हें भगा दिया. अब हमने उन कामों को गति दी है. पिछली सरकार ने इंटरनेशनल सेंटर का काम शुरू किया, जिसे भाजपा ने बंद कर दिया था. अगली बार चौथी वर्षगांठ का प्रोग्राम वहीं पर होगा.

पढ़ें:3rd Anniversary of Gehlot Government: सोशल मीडिया पर घमासान, कांग्रेस का '3 साल बेमिसाल'...भाजपा का 'जंगल राज के 3 साल' कर रहा ट्रेंड

धारीवाल ने कहा कि 12 शहरों में पेयजल योजनाओं के काम चल रहे हैं. कोई भूखा नहीं सोए, इस थीम पर इंदिरा रसोई से खाना खिलाया. शहरों में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए हैं. प्रशासन शहरों के संग अभियान में कई छूट दी हैं. कोरोना काल में राज्य में गंगा में लाशें बहाने जैसी स्थिति नहीं बनी. सफाईकर्मियों ने उनका दाह संस्कार किया. आवासन मंडल पहले मकान बेचता था, जो पिछले सरकार में बंद कर दिया था, अब वो वापस खड़ा हो गया है. कई दूसरे काम भी मंडल ने अपने हाथ में लिए हैं. आईपीडी टावर की तीसरी बार निविदा की है. यह 22 मंजिल का होगा. इसे 1200 बेड का बनाया जाएगा. इसमें स्पेशिएलिटी सुविधा होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details