जयपुर.इस बार मंगलवार 29 सितंबर 2020 को शनि मार्गी हुए हैं. ऐसे में इसका असर भी कई राशियों पर पड़ेगा. इसको लेकर पंचाग के निर्माता ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ बताते हैं कि, पिछले पांच महीने में मकर राशि में वक्री शनि का प्रभाव अधिकांश लोगों के लिए संघर्ष बढ़ाने वाला था. लेकिन आज से शनि देव मकर राशि में मार्गी हुए हैं, जो ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण और सकारात्मक परिवर्तन है.
अगर बारह राशियों पर मकर के मार्गी शनि का प्रभाव देखें तो मोटे तौर पर तो ये वृष, कन्या और वृश्चिक राशि के लोगों के लिए बहुत शुभ होगा. वहीं मिथुन, तुला, मकर और कुंभ राशि के लोगों के लिए ये संघर्षपूर्ण रहेगा, जिसमें मकर राशि वालों पर इसका सर्वाधिक प्रभाव होगा, बाकी राशियों के लिए सामान्य होगा.