राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शनि देव हुए मकर राशि में मार्गी, बेरोजगारों के लिए शुभ संकेत - शनि देव

ज्योतिष शास्त्र में शनि देव के राशि परिवर्तन को बड़ी घटना माना गया है. शनि हर 30 साल में अपनी राशि चक्र को पूरा करते हैं. इसके अनुसार शनि हर ढाई साल में एक राशि से दूसरी राशि मे गोचर करते हैं. ऐसे में 24 जनवरी को शनि ने धनु से मकर राशि में गोचर किया था और फिर 11 मई को ही वे वक्री हुए और अब 29 सितंबर यानि आज दोबारा मार्गी हुए.

जयपुर की खबर, शनि देव, मकर राशि, मकर राशि में मार्गी, शनिदेव हुए मकर राशि में मार्गी, Jaipur news, Shani Dev, Capricorn, Margi in Capricorn, Shani Dev became Margi in Capricorn
शनिदेव हुए मकर राशि में मार्गी

By

Published : Sep 29, 2020, 2:01 PM IST

जयपुर.इस बार मंगलवार 29 सितंबर 2020 को शनि मार्गी हुए हैं. ऐसे में इसका असर भी कई राशियों पर पड़ेगा. इसको लेकर पंचाग के निर्माता ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ बताते हैं कि, पिछले पांच महीने में मकर राशि में वक्री शनि का प्रभाव अधिकांश लोगों के लिए संघर्ष बढ़ाने वाला था. लेकिन आज से शनि देव मकर राशि में मार्गी हुए हैं, जो ज्योतिषीय दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण और सकारात्मक परिवर्तन है.

अगर बारह राशियों पर मकर के मार्गी शनि का प्रभाव देखें तो मोटे तौर पर तो ये वृष, कन्या और वृश्चिक राशि के लोगों के लिए बहुत शुभ होगा. वहीं मिथुन, तुला, मकर और कुंभ राशि के लोगों के लिए ये संघर्षपूर्ण रहेगा, जिसमें मकर राशि वालों पर इसका सर्वाधिक प्रभाव होगा, बाकी राशियों के लिए सामान्य होगा.

यह भी पढ़ें:जन आंदोलन से ही बढ़ते हुए कोरोना संकट पर लगाम लगाई जा सकती हैः सीएम गहलोत

वहीं सबसे सबसे अच्छी खुशखबरी ये है कि, जो लोग कोरोना संकटकाल में बेरोजगार हो गए थे या फिर जिन लोगों को जॉब नहीं मिल पा रही थी. ये परिवर्तन खासतौर पर उन बेरोजगारों के लिए काफी राहत भरा रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details