राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिल्ली और हैदराबाद के बाद अब जयपुर में अत्याधुनिक थ्री इन वन मशीनों से होगी सीवर सफाई - हैदराबाद

जयपुर हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में सीवर सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए थ्री इन वन जेट्टिंग मशीन खरीदी गई है. इन मशीनों को मंगलवार को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
जयपुर में अत्याधुनिक थ्री इन वन मशीनों से होगी सीवर सफाई

By

Published : Jun 15, 2021, 8:03 PM IST

जयपुर.हेरिटेज नगर निगम के मैनहोल अब मशीनहोल होंगे. जहां जयपुर हेरिटेज नगर निगम की ओर से स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से 1500 लीटर क्षमता की 20 थ्री इन वन सीवर जेट्टिंग मशीनें खरीदी गई हैं. जिनकी लागत 5 करोड़ 38 लाख रुपए हैं.

इन मशीनों का मंगलवार को मुख्य सचेतक महेश जोशी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariawas), विधायक अमीन कागजी, रफीक खान और महापौर मुनेश गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि जयपुर की जनता के लिए ये एक बड़ी सौगात है.

जयपुर में अत्याधुनिक थ्री इन वन मशीनों से होगी सीवर सफाई

इनका साइज छोटा होने से तंग गलियों में भी इनका इस्तेमाल किया जा सकेगा. सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की थी कि कोई भी कर्मचारी मैनहोल में नहीं उतरे. इस क्रम में अब हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में मशीनों के माध्यम से सीवर की सफाई की जाएगी.

पढ़ें:Rajasthan Weather Today : मौसम का मिजाज बदलने से 5 दिनों में झमाझम बारिश की संभावना, जानें कब आ रहा मानसून

वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि दिल्ली, हैदराबाद के बाद जयपुर वो शहर है. जहां अत्याधुनिक जेट्टिंग मशीन सीवर सफाई का काम करेंगी, और कोरोना के बाद ये मशीन ज्यादा कारगर है.दरहालांकि ये मशीनें कुछ महीने पूर्व निगम के बेड़े से जुड़नी थी. इसपर महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि कोरोना के कारण मशीनें आने में समय लगा.

अब इन मशीनों के आने से शहर की सीवरेज समस्या का समाधान होगा. यहीं नहीं सीवर सफाई के बाद सड़कों पर गंदगी पड़े रहने की शिकायतों पर भी विराम लगेगा. कमिश्नर अवधेश मीणा ने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने के क्रम में ये कदम है. इसमें जेट्टिंग से सीवर की क्लीनिंग होगी. रोडिंग से कचरे को हटाया भी जाएगा और कचरे को हाथों-हाथ ग्रेविंग मैकेनिज्म के जरिए उठाने की व्यवस्था रहेगी. बता दें कि हेरिटेज नगर निगम के प्रत्येक जोन में चार-चार जेट्टिंग मशीन दी गई है, और 4 को रिजर्व में रखा गया है. आवश्यकता पड़ने पर उन्हें भी इस्तेमाल किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details