जयपुर. देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है. इसी बीच कार्मिक विभाग की ओर से शासन सचिवालय के कार्मिकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि संक्रमण नहीं फैले. यह प्रशिक्षण सहायक शासन सचिव/अनुभाग अधिकारियों का होगा. कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं.
जानकारी के अनुसार यह प्रशिक्षण एक एप के जरिए दिया जाएगा. ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को राजस्थान सर्विस रूल्स, एस्टेब्लिशमेंट एंट्री, सर्विस बुक, इंक्रीमेंट, एसीपी, मेडिकल लीव, एनकैशमेंट लीव, ट्रांसफर, पोस्टिंग, इत्यादि के साथ सीसीए रूल्स, डीपीसी, आरटीआई एक्ट, आरटीपीपी एक्ट से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा.