राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन का साइड इफेक्ट, सचिवालय कार्मिकों का प्रशिक्षण होगा ऑनलाइन - कोरोना वायरस

कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन का असर सब जगह दिखने लगा है. सभी तरह के कार्यक्रम स्थगित किये जा हैं या फिर ऑनलाइन किए जा रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन के असर के चलते सचिवालय में कार्यरत सहायक शासन सचिव/अनुभाग अधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण होगा. ऑनलाइन प्रशिक्षण कराने के सम्बंध में प्रमुख शासन सचिव कार्मिक ने निर्देश दिए हैं.

jaipur news, rajasthan news, hindi news, corona virus
सचिवालय कार्मिकों का ऑनलाइन होगा प्रशिक्षण

By

Published : Apr 28, 2020, 9:59 PM IST

जयपुर. देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है. इसी बीच कार्मिक विभाग की ओर से शासन सचिवालय के कार्मिकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा. ताकि संक्रमण नहीं फैले. यह प्रशिक्षण सहायक शासन सचिव/अनुभाग अधिकारियों का होगा. कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने इस बारे में निर्देश जारी किए हैं.

जानकारी के अनुसार यह प्रशिक्षण एक एप के जरिए दिया जाएगा. ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को राजस्थान सर्विस रूल्स, एस्टेब्लिशमेंट एंट्री, सर्विस बुक, इंक्रीमेंट, एसीपी, मेडिकल लीव, एनकैशमेंट लीव, ट्रांसफर, पोस्टिंग, इत्यादि के साथ सीसीए रूल्स, डीपीसी, आरटीआई एक्ट, आरटीपीपी एक्ट से जुड़ा प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पढ़ें-संकट पर संकट: किराए की जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

बता दें कि प्रदेश में मंगलवार को 73 नए मामले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2335 हो चुकी है. वहीं मंगलवार को कोटा में एक शख्स की मौत भी हो गई. जिसके बाद प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 51 हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details