राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

LIVE : 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव का दूसरा चरण, मतदान जारी - पंचायती राज चुनाव 2020

Second phase of Zilla Parishad and Panchayat Samiti voting in 21 districts of rajasthan
Second phase of Zilla Parishad and Panchayat Samiti voting in 21 districts of rajasthan

By

Published : Nov 27, 2020, 11:08 AM IST

Updated : Nov 27, 2020, 4:36 PM IST

16:33 November 27

अजमेर में जिला परिषद एवं पंचायत सदस्य के लिए मतदान जारी

अजमेर

  • जिला परिषद एवं पंचायत सदस्य के लिए मतदान जारी
  • दोपहर 3:00 बजे तक 3 पंचायतों में मतदान की स्थिति
  • पीसांगन- 43.03%
  • अजमेर ग्रामीण- 42.50%
  • श्रीनगर- 44.72%

14:24 November 27

वैवाहिक दांपत्य जीवन में बंधने से पहले लोकतंत्र में आहुति देकर मतदान किया

पोकरण.पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. 18 साल से 100 साल तक की उम्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. इसी बीच वैवाहिक जीवन में बंधने वाले दूल्हे राजा भी मतदान केंद्र पर पहुंचे. मावा गांव निवासी दामोदर सेन हीरालाल सेन की आज शादी होनी है लेकिन चुनाव में मतदान करने के लिए सारे वैवाहिक मांगलिक कार्य छोड़कर वे मतदान केंद्र पर पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. दुल्हे राजा मतदान केंद्र पर पहुंचे जो अन्य मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे.

13:25 November 27

जैसलमेर

  • पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव - 2020
  • पंचायत समिति भणियाणा एवं सांकडा़ के आज हो रहे है चुनाव
  • 12 बजे तक हुआ कुल 27.30%   मतदान प्रतिशत
  • पंचायत समिति भणियाणा में 26.95%
  • पंचायत समिति सांकड़ा में 27.68% हुआ मतदान

13:24 November 27

12 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के द्वितीय चरण के लिए हो रहे चुनाव
  • दोपहर 12 बजे तक हुआ 25.68 % मतदान

12:23 November 27

रानीवाड़ा की सरनाउ पंचायत पर मतदान जारी

सरनाउ पंचायत समिति के लिए मतदान जारी

रानीवाड़ा (जालोर).पंचायतीराज चुनाव के लिए द्वितीय चरण में आज सरनाऊ पंचायत समिति के चुनाव हो रहे हैं. पहली बार पंचायत समिति बनी सरनाऊ के 15 वार्ड में 32 प्रत्याशी मैदान में हैं. कोरोनाकाल में पहली बार पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव ग्राम पंचायत से अलग हो रहे हैं. आज सरनाऊ पंचायत समिति में मतदान के बाद कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. इधर, सरनाऊ पंचायत समिति में चुनावों को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है.

12:20 November 27

प्रतापगढ़ में धीमी गति से मतदान जारी

प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी

प्रतापगढ़. पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान पर सर्दी का सितम साफ तौर पर देखा जा रहा है. सुबह 7:30 बजे से शुरू हुए मतदान को लेकर फिलहाल मतदाताओं में खास उत्साह नहीं है लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ेगा और पारा बढ़ेगा मतदाता घरों से बाहर निकलेंगे. जिले की अरनोद और दलोट पंचायत समितियों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है.
जिला परिषद की तीन और पंचायत समितियों के 30 सदस्यों के लिए लगभग एक लाख मतदाता आज अपने मतों का उपयोग करेंगे.

12:17 November 27

राजसमंद जिले में द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव

राजसमंद से मतदान की एक तस्वीर
  • राजसमंद जिले में द्वितीय चरण के चुनाव के लिये रेलमगरा, खमनोर, देलवाडा के मतदान लगातार जारी है. द्वितीय चरण के लिये 51 वाडो के कुल 70 ग्राम पंचायतों के 353 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है. तीनों क्षेत्रें की कुल दो लाख बावन हजार छः सौ पिचयानवे (252,695) मतदाता है.
    रेलमगरा के 17 वार्ड के 29 ग्राम पंचायतों के कुल 134 मतदान बूथों पर सित्यानवे हजार सात सौ तेहत्तर (97773) मतदाता हैं.
  • खमनोर के 19 वार्ड के लिये 25 ग्राम पंचायतों के 131 मतदान बूथों पर कुल पिचयानवे हजार छः सौ अठईस (95628) मतदाता मत डालेंगे.
  • देलवाड़ा के 15 वार्ड के लिये 16 ग्राम पंचायतों के 88 मतदान बूथों पर कुल उनसाठ हजार दो सौ चौरानवे (59294) मतदाता मत डालेंगे.

12:14 November 27

चित्तौड़गढ़ में मतदान जारी

चित्तौड़गढ़ में मतदान जारी

चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में जिले की दो पंचायत समितियों भैंसरोडगढ़ और बेंगू में मतदान जारी है. शुक्रवार सवेरे कड़ाके की सर्दी और कोहरे के चलते मतदान की गति धीमी देखी गई उसके बाद दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओ की कतारे लगने शुरु हुई. सुबह 10 बजे तक केवल 10 प्रतिशत ही मतदान हुआ है. जिला सांख्यकीय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे तक दोनों पंचायत समितियों में कुल 9.45 प्रतिशत और बेंगू में 9.89 प्रतिशत तो भैंसरोड़गढ़ मे 8.89 मतदान ही हुआ है.

11:12 November 27

10 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के द्वितीय चरण के लिए हो रहे चुनाव
  • प्रातः 10 बजे तक हुआ 10.90 % मतदान

11:03 November 27

झालावाड़ ब्रेकिंग

  • पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी
  • पंचायत समिति भवानीमंडी में 10 बजे तक हुआ 17.77 प्रतिशत
  • वही पंचायत समिति बकानी में हुआ 11.87 प्रतिशत मतदान

11:03 November 27

डूंगरपूर-पंचायत चुनाव का दूसरे चरण का मतदान

  • सुबह 10 बजे तक हुआ 11.96 फीसदी मतदान
  • चिखली में 12.68, सीमलवाड़ा में 12.82 ओर गलियाकोट में 10.43 फीसदी मतदान

11:01 November 27

पंचायती राज चुनाव

जयपुर.जिला परिषद और पंचायत समिति के दूसरे चरण का मतदान ( second phase voting ) शुक्रवार को 27 नवंबर को होगा. मतदान का समय सुबह 7:30 से शाम 5:00 बजे रखा गया है. चुनाव आयोग (Election commision) का कोरोना प्रोटोकॉल की पालना पर फोकस रहेगा.

  • लगभग 50 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव संपन्न करवाएंगे. 21 हजार ईवीएम मशीनों से 59 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
  • सभी चरणों के लिए मतगणना 8 दिसम्बर को होगी. मतगणना सुबह 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.
  • प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के दूसरे चरण के चुनाव के लिए 21 हजार ईवीएम मशीनो से 59 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
  • इन जिलों में है चुनाव
  • अजमेर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुझूनूं, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, टोंक, और उदयपुर जिले की 59 पंचायत समितियों के 1137 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा.  
  • 1137 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 3472 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है.  
  • दूसरे चरण में 8403 मतदान केंद्रों पर 59 लाख 86 हजार 378 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें 30 लाख 89 हजार 493 पुरुष, 28 लाख 96 हजार 868 महिला व 17 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
  • सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद 8 दिसंबर को मतगणना करवाई जाएगी.  
  • मतदाता मतदान से पहले मतदान केंद्र से जुड़ी सभी जानकारी आयोग की वेबसाइट sec.rajasthan.gov.in या ‘मतदाता सहायता सेवा‘ के जरिए भी जान सकते हैं.  
  • मतदाता वेबसाइट पर नाम द्वारा या EPIC कार्ड के नंबर द्वारा भी मतदाता सूची में स्वयं का नाम एवं संबंधित मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.  
  • मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में मतदाता से संबंधित प्रविष्टि जैसे मतदाता का नाम, वार्ड नम्बर, मतदाता क्रमांक एवं मतदान केंद्र आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए SMS Gateway Service उपलब्ध कराई गई है. इसके लिए कोई भी मतदाता मोबाइल नम्बर 7065051222 पर SEC VOTER अंकित कर स्पेस के बाद Epic No अंकित कर SMS करेगा तो SMS के जरिए चंद सैकंड में ही उससे संबंधित प्रविष्टि का विवरण प्राप्त हो जाएगा.
  • मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं। इनके अभाव में 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं. ये दस्तावेज निम्न हैं-आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, नरेगा कार्ड, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र इत्यादि.
Last Updated : Nov 27, 2020, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details