अजमेर
- जिला परिषद एवं पंचायत सदस्य के लिए मतदान जारी
- दोपहर 3:00 बजे तक 3 पंचायतों में मतदान की स्थिति
- पीसांगन- 43.03%
- अजमेर ग्रामीण- 42.50%
- श्रीनगर- 44.72%
16:33 November 27
अजमेर में जिला परिषद एवं पंचायत सदस्य के लिए मतदान जारी
अजमेर
14:24 November 27
वैवाहिक दांपत्य जीवन में बंधने से पहले लोकतंत्र में आहुति देकर मतदान किया
पोकरण.पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. 18 साल से 100 साल तक की उम्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं. इसी बीच वैवाहिक जीवन में बंधने वाले दूल्हे राजा भी मतदान केंद्र पर पहुंचे. मावा गांव निवासी दामोदर सेन हीरालाल सेन की आज शादी होनी है लेकिन चुनाव में मतदान करने के लिए सारे वैवाहिक मांगलिक कार्य छोड़कर वे मतदान केंद्र पर पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. दुल्हे राजा मतदान केंद्र पर पहुंचे जो अन्य मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे.
13:25 November 27
जैसलमेर
13:24 November 27
12 बजे तक मतदान प्रतिशत
12:23 November 27
रानीवाड़ा की सरनाउ पंचायत पर मतदान जारी
रानीवाड़ा (जालोर).पंचायतीराज चुनाव के लिए द्वितीय चरण में आज सरनाऊ पंचायत समिति के चुनाव हो रहे हैं. पहली बार पंचायत समिति बनी सरनाऊ के 15 वार्ड में 32 प्रत्याशी मैदान में हैं. कोरोनाकाल में पहली बार पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव ग्राम पंचायत से अलग हो रहे हैं. आज सरनाऊ पंचायत समिति में मतदान के बाद कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. इधर, सरनाऊ पंचायत समिति में चुनावों को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है.
12:20 November 27
प्रतापगढ़ में धीमी गति से मतदान जारी
प्रतापगढ़. पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान पर सर्दी का सितम साफ तौर पर देखा जा रहा है. सुबह 7:30 बजे से शुरू हुए मतदान को लेकर फिलहाल मतदाताओं में खास उत्साह नहीं है लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ेगा और पारा बढ़ेगा मतदाता घरों से बाहर निकलेंगे. जिले की अरनोद और दलोट पंचायत समितियों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है.
जिला परिषद की तीन और पंचायत समितियों के 30 सदस्यों के लिए लगभग एक लाख मतदाता आज अपने मतों का उपयोग करेंगे.
12:17 November 27
राजसमंद जिले में द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव
12:14 November 27
चित्तौड़गढ़ में मतदान जारी
चित्तौड़गढ़. जिले में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में जिले की दो पंचायत समितियों भैंसरोडगढ़ और बेंगू में मतदान जारी है. शुक्रवार सवेरे कड़ाके की सर्दी और कोहरे के चलते मतदान की गति धीमी देखी गई उसके बाद दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओ की कतारे लगने शुरु हुई. सुबह 10 बजे तक केवल 10 प्रतिशत ही मतदान हुआ है. जिला सांख्यकीय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे तक दोनों पंचायत समितियों में कुल 9.45 प्रतिशत और बेंगू में 9.89 प्रतिशत तो भैंसरोड़गढ़ मे 8.89 मतदान ही हुआ है.
11:12 November 27
10 बजे तक मतदान प्रतिशत
11:03 November 27
झालावाड़ ब्रेकिंग
11:03 November 27
डूंगरपूर-पंचायत चुनाव का दूसरे चरण का मतदान
11:01 November 27
पंचायती राज चुनाव
जयपुर.जिला परिषद और पंचायत समिति के दूसरे चरण का मतदान ( second phase voting ) शुक्रवार को 27 नवंबर को होगा. मतदान का समय सुबह 7:30 से शाम 5:00 बजे रखा गया है. चुनाव आयोग (Election commision) का कोरोना प्रोटोकॉल की पालना पर फोकस रहेगा.