राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच नोक-झोंक, हिरासत में 4 - निशुल्क बालिका शिक्षा

विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव (Student Union Election) करवाने की मांग को लेकर आज गुरुवार को विद्यार्थियों ने राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन किया। जहां प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक (Scuffle With Police Of Students) हुई. पुलिस ने 4 प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत (4 Students Detained) में लिया है.

Student Union Election
छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच नोक-झोंक

By

Published : Nov 25, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 2:11 PM IST

जयपुर.विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर आज विद्यार्थियों ने राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. पुलिस ने चार प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लिया है. हालात पर काबू पाने के लिए परिसर में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया.

दरअसल, छात्रसंघ (Students Union Election) चुनाव करवाने और निशुल्क बालिका शिक्षा (Demand Of Free Girl Education) सहित अन्य मांगों को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के छात्र लोकेंद्र सिंह रायथालिया के नेतृत्व में पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे. आज उन्होंने विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार के सामने प्रदर्शन किया.

पढ़ें- जेएनवीयू के छात्रों ने किया प्रदर्शन, जानें मांगे

प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्र विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार से जेएलएन मार्ग (Students Move Towards JLN Marg) की तरफ जाने लगे. उन्हें बाहर जाने से पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो छात्र पुलिस से उलझ गए. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई. पुलिस ने चार छात्र नेताओं को हिरासत (4 Students Detained) में लिया है.

मांगों को लेकर छात्रों का फूटा गुस्सा

इसके बाद छात्र नेताओं के समर्थक फिर से विश्वविद्यालय (Rajasthan University) के मुख्यद्वार पर इकट्ठा हो गए और जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक हिरासत में लिए गए छात्र नेताओं को छोड़ा नहीं जाता और उनकी मांगें नहीं मान ली जाती है. उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. फिलहाल विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस जाब्ता तैनात है.

Last Updated : Nov 25, 2021, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details