जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शिक्षा मंत्री और पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा को एक पत्र लिखा है. जिसमें शिक्षक भर्ती 2018 में लेवल प्रथम और द्वितीय के शेष रहे पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी करने का आग्रह किया है.
उन्होंने यह भी आग्रह किया है कि प्रतीक्षा सूची जारी करने के उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं की जा कर यह प्रतीक्षा सूची जारी की जाए, जिससे युवाओं के हितों की रक्षा की जा सके.
साथ ही उन्होंने अपने पत्र में 3 सितंबर को किए गए ट्वीट की ओर ध्यान आकर्षित कराया. जिसमें कहां की ट्वीट में जानकारी दी थी कि राज्य सरकार की ओर से युवाओं को राहत देते हुए शिक्षक भर्ती 2018 लेवल प्रथम व द्वितीय में शेष रहे पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी करने के हाईकोर्ट के निर्णय के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं की जाएगी.
पढ़ें:पंचायती राज चुनाव 2020: डूंगरपुर में एईआरओ व बूथ लेवल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
यह सूची जल्द ही प्रतिशत सूची जारी की जाएगी लेकिन आज तक यह सूची जारी नहीं की गई है. जिससे कई बेरोजगार युवा आहत हैं, ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार शिक्षक भर्ती-2018 की प्रतीक्षा सूची जल्द से जल्द जारी करें ताकि अभ्यर्थियों को राहत मिल सके.