राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आज विरोधी भी यदि PM के कार्यक्रम को सुनते तो वे अपने मन की बात भूल जातेः पूनिया - Rajasthan BJP News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अगर आज हमारे विरोधी भी मन की बात सुनते तो वे अपनी मन की बात भूल जाते.

Satish poonia news,  Mann Ki Baat Latest News
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

By

Published : Aug 30, 2020, 3:14 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक बार फिर रेडियो के जरिए देशवासियों से अपने मन की बात साझा की. मन की बात के इस कार्यक्रम को भाजपा मुख्यालय में भी पार्टी से जुड़े प्रमुख नेताओं ने एक साथ बैठकर देखा और सुना. भाजपा मुख्यालय में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश के साथ ही बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ये कार्यक्रम सुना.

'विरोधी भी अपनी मन की बात भूल जाते'

इस कार्यक्रम के लिए भाजपा मुख्यालय के हॉल में विशेष व्यवस्था भी की गई थी. कार्यक्रम के बाद पार्टी मुख्यालय में सभी जिलों और संभाग में हाल ही में तैनात किए गए प्रभारियों की बैठक भी हुई. मन की बात कार्यक्रम को लेकर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि आज जब मन की बात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ तो हमारे आलोचकों ने इसका छिद्रा अन्वेषण भी किया.

पढ़ें-पीएम मोदी की देसी खिलौने से लेकर एप्स व गेम्स बनाने की अपील

पूनिया ने कहा कि आज हमारे विरोधी भी मन की बात सुनते होते तो वो खुद अपने मन की बात भूल जाते, क्योंकि प्रधानमंत्री का उद्बोधन ही ऐसा था, जिससे एक नई स्थिति पैदा होती है. पूनिया ने कहा कि आधे घंटे के इस उद्बोधन में सभी प्रकार का मिश्रण था फिर चाहे स्वदेशी खिलौनों से लेकर कोरोना काल में किए गए कामकाज का ही ब्यौरा क्यों ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details