जयपुर. टोंक जिले के अलीगढ़ में 6 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में भाजपा ने सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. भाजपा पहले से ही कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ एक बड़ा मुद्दा बना कर घेर रही थी. वहीं टोंक में हुई घटना ने भाजपा को सरकार के खिलाफ और आक्रमक बना दिया है.
सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में विधानसभा में विशेष सत्र बुलाकर सभी दलों को इस पर चर्चा करनी होगी. पूनिया ने कहा कि यह सामाजिक विकृति तो है ही लेकिन, पुलिस और सरकार की संजीदा के अभाव में प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है.
पढ़ें- जयपुरः कार्यवाहक जिला कलेक्टर के सख्त निर्देश, केंद्र ने जिन जगहों पर पानी में एलुमिनियम की मात्रा ज्यादा बताई है वहां के सैंपल लेकर करे जांच
पुनिया ने कहा कि विधानसभा में विशेष सत्र के लिए विधानसभा अध्यक्ष को भी पत्र लिखूंगा. विशेष सत्र में सामाजिक विकृति और ध्वस्त होती कानून व्यवस्था के खिलाफ सार्थक चर्चा होनी चाहिए. इस दौरान पूनिया ने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत से गृह मंत्रालय नहीं संभाला जा रहा है. ऐसे में उनको नैतिकता के आधार पर गृह मंत्रालय छोड़ देना चाहिए. सीएम गहलोत सियासी बयानबाजी से ऊपर नहीं उठ पा रहे है. गहलोत केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर जनता का ध्यान डाइवर्ट करने की कोशिश करते है.