जयपुर. अलवर में मूक बधिर नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी के मामले में आए सियासी उबाल के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया का एक ट्वीट चर्चा में है. यह ट्वीट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 23 मार्च 2017 को किए गए ट्वीट पर रिट्वीट कर पलटवार किया गया है. पूनिया ने इसके जरिए मुख्यमंत्री को बढ़ते अपराध के मामले में घेरा.
ये ट्वीट गहलोत ने तब किया गया था जब प्रदेश में भाजपा की वसुंधरा सरकार ही थी. अशोक गहलोत ने 23 मार्च 2017 को ट्वीट (Ashok Gehlot old tweet on rapes in Rajasthan) कर लिखा था कि 'मासूम बच्चों के साथ बढ़ती बलात्कार की घटनाएं चिंताजनक हैं, कड़ी कार्रवाई में सरकार की नाकामी से दोषियों के हौसले बढ़ रहे हैं.' मार्च 2017 में कांग्रेस व गहलोत विपक्ष में थे और तब उन्होंने भाजपा की सरकार पर मासूम बच्चियों के साथ बढ़ती बलात्कार की घटनाओं का हवाला देकर निशाना साधा था.
पढ़ें:खतरे से बाहर है अलवर की निर्भया! जेकेलोन में चल रहा बच्ची का इलाज, चिकित्सक बोले सब ठीक ठाक