जयपुर. अलवर के बड़ौदा मेव थाना क्षेत्र में योगेश जाटव की हत्या (Yogesh Jatav murder) पर सियासी उबाल आ गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने इस मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तक के आचरण पर सवाल खड़े किए हैं और यह भी कहा है कि अब पानी सर के ऊपर चला गया है.
पूनिया ने इस मसले पर ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. पूनिया ने अपने बयान में कहा इस घटना से राजस्थान शर्मसार हुआ है जिस प्रकार योगेश जाटव को पीट-पीटकर घायल किया और 3 दिन बाद उसकी मौत हो गई. यह पूरा घटनाक्रम कांग्रेस आलाकमान और राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी (Priyanka के आचरण पर सवाल खड़ा करता है. साथ ही यह भी दर्शाता है कि गहलोत राज में अब जनता का इस सरकार से इकबाल खत्म हो गया है. पूनिया ने कहा यह पहली घटना नहीं बल्कि राजस्थान में इस प्रकार की पिछले दिनों कई घटनाएं हुई है. इसके बावजूद कोई सबक नहीं लिया गया. पूनिया ने कहा झालावाड़ में जुलाई माह में कृष्णा वाल्मीकि की हत्या हो या फिर अलवर में ही मॉब लिंचिंग (mob lynching) की घटना में योगेश जाटव से जुड़ा मामला हो. हर प्रकार की घटनाओं में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल नजर आई.
यह भी पढ़ें.अलवर में एक बार फिर मॉब लिंचिंग, दलित किशोर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट...इलाज के दौरान तोड़ा दम
पीड़ित के आंसू पोछने आएंगे प्रियंका और राहुल गांधी
पूनिया ने गहलोत और राहुल गांधी को घेरा सतीश पूनिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि घटनाओं के बाद जनता पूछ रही है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी क्या इन पीड़ितों के आंसू पहुंचने यहां आएंगे क्या, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गहरी निंद्रा से बाहर आ पाएंगे.
दिलावर का सीएम पर बड़ा आरोप
भाजपा के प्रदेश महामंत्री और कोटा से रामगंजमंडी सीट से विधायक मदन दिलावर ने इस घटना को मॉब लिंचिंग (mob lynching in Alwar) बताया है. दिलावर ने सीएम गहलोत पर इस हत्याकांड में शामिल अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे होने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है.
योगेश जाटव हत्याकांड को लेकर गहलोत पर आरोप मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए कहा है कि आप बहुत खुश होंगे क्योंकि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अनुसूचित जाति के योगेश कुमार जाटव को सामूहिक रूप से घेर कर हत्या कर दी है. जिसे आप लोग मॉब लिंचिंक कह देते हैं. वह गरीब और अनुसूचित जाति का है. इसलिए कांग्रेस के लोग उस के पक्ष में बोलने को तैयार नहीं है. उन हत्यारों को छुपाए कर रहे हैं, हत्यारे गिरफ्तार नहीं हुए हैं. उनको कौन बचा रहा है. कहां पर छुपे हुए हैं, यह बताना मुख्यमंत्री को चाहिए. इन हत्यारों की संपत्ति क्यों जब्त नहीं की जा रही है.
यह भी पढ़ें.मोदी सत्ता नहीं संभालते तो देश की हालत इससे भी ज्यादा खराब हो जाती : देवु सिंह चौहान
मैं पहले भी कहता आ रहा हूं, झालावाड़ में कृष्णा वाल्मीकि की हत्या कर दी गई थी और उसके बाद योगेश जाटव की हत्या हो गई है. अलवर इलाके के मेव एरिया में महिलाओं के खिलाफ क्राइम बढ़ गया है. मुख्यमंत्री गहलोत इस पर बोलते नहीं हैं. उन्हें सांप सुंघ गया है.
दी सीएम को परिणाम भुगतने की चेतावनी
मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी देते हुए कहा है कि आंख और कान खोल कर सुन लो. ज्यादा दिनों तक दलितों के ऊपर अत्याचार राजस्थान में नहीं होने देंगे. इसी तरह से माताओं बहनों के साथ गैंग रेप और बलात्कार हुए तो इसका दुष्परिणाम राजस्थान सरकार को भुगतना होगा.