जयपुर. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. लेकिन भाजपा ने इस पर सवाल (Poonia on Congress Protest) खड़े किए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन रूपी सत्याग्रह को फर्जी बताते हुए कहा कि आज की कांग्रेस के 'फर्जी सत्याग्रह' से असली गांधीजी भी स्वर्ग में हैरान हो रहे होंगे.
सतीश पूनिया ने इस मामले में सोमवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि यह देश संविधान से चलता है और प्रवर्तन निदेशालय देश के आर्थिक अनुशासन को बनाए रखने वाली संस्था है. ऐसे में उसके समक्ष अपना पक्ष रखा जाना चाहिए लेकिन यहां तो 'चोर की दाढ़ी में तिनका' लग रहा है.
पढ़ें-National Herald Case: राहुल गांधी की ED के सामने पेशी आज, कांग्रेस के मार्च को नहीं मिली अनुमति
बता दें कि नेशनल हैराल्ड मामले में पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था. इसी मामले में आज राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे, लेकिन उससे ठीक पहले कांग्रेस ने इस मामले में केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में सत्याग्रह का ऐलान किया है. जयपुर में भी कांग्रेस मुख्यालय से अंबेडकर सर्किल तक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन (Congress Protest Outside Enforcement Directorate) जाहिर करेंगे, जिसपर भाजपा नेताओं ने जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया है.