जयपुर :जयपुर केग्राम पंचायत नीमला के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास स्थित आबादी भूमि पर पिछले कई वर्षों से अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण किया हुआ है. सोमवार को अतिक्रमण हटाने के आदेश हुए फिर भी अतिक्रमण नहीं हटा. इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
गांव की सरपंच किरण मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत नीमला के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास राजस्थान सरकार ने वर्ष 2010 मे राजकीय भवन निर्माण के लिए 5 बीघा आबादी भूमि आवंटन की थी. जिसके खसरा नंबर 229/1 राजस्व रिकॉर्ड में आबादी भूमि किस्म दर्ज है जो कि सरकार के द्वारा आबादी भूमि पर राजकीय भवन निर्माण प्रस्तावित है, लेकिन अतिक्रमण के चलते निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. पूर्व में उपखण्ड अधिकारी जमवारामगढ़ ने 25 जून 2021 को राजकीय भवन निर्माण आबादी भूमि से अतिक्रमण हटवाने के आदेश पारित किये ओर अतिक्रमण हटवाने के लिए तहसीलदार जमवारामगढ़ को मोका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था.
यह भी पढ़ें-राजस्थान उपचुनाव : CM गहलोत धारियावद-वल्लभनगर में आज करेंगे चुनावी सभाएं..यह रहेगा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम