राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी...120 किलो अवधि पार नमकीन किया गया नष्ट - 120 किलो नमकीन नष्ट

प्रदेश में लगातार मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, जयपुर में सोमवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने कई जगह पर कार्रवाई की. इसके साथ ही टीमों ने छितरोली में अवधिपार मिली 120 किलो नमकीन को भी नष्ट कराया गया.

rajasthan news, jaipur news
जयपुर में मिष्ठान भंडार से मिली 120 किलो अवधि पार नमकीन को किया गया नष्ट

By

Published : Nov 2, 2020, 10:50 PM IST

जयपुर.त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर जिला प्रशासन की ओर से 26 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. जिसके आठवें दिन सोमवार को खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने छितरोली अजमेर रोड, चौमूं कुम्भा मार्ग, झोटवाड़ा और कालवाड़ रोड पर अलग अलग प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की. छितरोली में अवधिपार मिली 120 किलो नमकीन को टीम ने नष्ट कराया.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ और अभियान के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि टीम ने गांव-बगरू रवां, छितरोली, अजमेर रोड स्थित श्री साईनाथ ट्रेडिंग कंपनी से पतीसा मिठाई और रिफाइंड सोयाबीन ऑयल का एक-एक सैम्पल लिया. यहां से टीम ने 120 किलो अवधिपार नमकीन नष्ट करवाई.

टीम ने झोटवाड़ा, कालवाड़ रोड स्थित ओम भवानी जोधपुर स्वीट्स होम के यहां से मिल्क केक का नमूना लिया. कालवाड़ रोड स्थित श्री विनायक जोधपुर स्वीट एंड नमकीन के यहां से मावा का सैम्पल लिया. कालवाड़ रोड से ही कान्हा स्वीट्स से मावा का नमूना लिया गया. चौमूं स्थित एम. डी. स्वीट्स से मावा और मिल्क केक के नमूने लिए गए. चौमूं के ही थाना मोड़ स्थित ‘‘मोहन स्वीट्स के यहां से मावा और मावा मिठाई सैम्पल लिए गए.

इसके साथ ही मैसर्स एम. बी. स्वीट्स चौमूं से मावा मिठाई, एस. बी. स्वीट्स चौमूं से मावा के सैम्पल लिए गए. टीम ने शर्मा स्वीट्स कुंभा मार्ग प्रताप नगर जयपुर से मावा मिठाई कलाकंद का नमूना लिया. साथ ही मावा और पनीर के दो नमूने मरुधर जोधपुर मिष्ठान भंडार कुम्भा मार्ग प्रताप नगर जयपुर से लिए गए. अशोक कुमार ने बताया कि मिलावटखोरों की सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम नम्बर भी जारी किये गए हैं.

पढ़ें-PM मोदी 56 इंच के सीने की बात करते हैं, लेकिन किसानों को ताकत नहीं देते : हरीश चौधरी

ये है कंट्रोल के नम्बर

कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम के नम्बर 0141-2204475, सी.एम.एच.ओ. प्रथम के नंबर 0141-2605858, सी.एम.एच.ओ. द्वितीय के नंबर 0141-2603426, पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर के नंबर 0141-2388435, 0141- 2388436 है. कोई भी व्यक्ति मिलावट को लेकर इन नंबरो पर कॉल कर सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details