राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दलित जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा में जो बातें उठाई थीं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिएः सचिन पायलट - Rajasthan News

अंबेडकर जयंती के अवसर पर कांग्रेस की ओर से बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन समेत कांगेस के विधायक और नेता मौजूद रहे.

सचिन पायलट, Sachin Pilot
सचिन पायलट

By

Published : Apr 14, 2021, 7:54 PM IST

जयपुर.अंबेडकर जयंती के अवसर पर कांग्रेस की ओर से बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन समेत कांगेस के विधायक और नेता मौजूद रहे.

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने विधानसभा में विधायक रमेश मीना, मुरारीलाल मीना और वेद सोलंकी के एससी/एसटी विधायकों के साथ प्रदेश में हो रहे भेदभाव के आरोपों पर कार्रवाई की मांग रखी. पायलट ने कहा कि बात केवल विधायकों की नाराजगी की नहीं है, बल्कि जनप्रतिनिधि सामाजिक मुद्दे उठाते रहते हैं और जो मुद्दे विधायक ने उठाए हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दलितों पर अत्याचार समाज के लिए एक आईना है और प्रदेश में एक ऐसा सुरक्षा कवच बनना चाहिए जिससे सभी लोग सुरक्षित महसूस करें.

यह भी पढ़ेंःसियासी संकट प्रकरण में गठित कमेटी पर पायलट बोले- जल्द होना चाहिए फैसला, देरी का कोई कारण नहीं

पार्टी जहां भेजेगी, वहां प्रचार करने जाऊंगा

सचिन पायलट भले ही केरल बंगाल और असम जैसे राज्यों में प्रचार करते हुए दिखाई दिए, लेकिन राजस्थान में हो रहे 3 सीटों के उपचुनाव पर अब तक वो नामांकन रैली के अलावा प्रचार करने नहीं गए. प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी ने मुझे जहां भी प्रचार के लिए भेजा मैं वहां प्रचार करने गया, चाहे आसम हो, केरल हो या बंगाल, अब पार्टी जहां उन्हें प्रचार के लिए भेजेगी वहां वह प्रचार के लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details