जयपुर. देश में 19 मई को लोकसभा चुनाव के तहत आखिरी चरण का भी मतदान हो जाएगा. जिसके बाद सभी प्रत्याशियों की निगाहें ईवीएम पर टिक जाएगी. जो 23 मई को खुलने वाली है. प्रदेश में भी कमोबेश ऐसे ही हाल है. और यहां सबसे ज्यादा चर्चा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर सीट की है, जहां से उनके बेटे वैभव गहलोत मैदान में हैं. इस सीट पर बीजेपी से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वैभव को कड़ी टक्कर दी है.
जोधपुर सीट पर कांग्रेस को मिलेगी ऐतिहासिक जीत : सचिन पायलट
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने सट्टा बाजार में जोधपुर सीट पर कांग्रेस की हार की खबरों पर बोलते हुए कहा कि सट्टा बाजार को बीजेपी प्रभावित करती है. कांग्रेस को जोधपुर सीट पर ऐतिहासिक जीत मिलेगी.
मतदान पूरा होने के साथ ही सट्टा बाजार में भी कयास लगने शुरू हो गए हैं. इन दिनों सट्टा बाजार से सामने आ रही खबरों के मुताबिक वैभव गहलोत चुनाव हार सकते हैं. इस बारे में जब राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जोधपुर सीट पर कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी. क्योंकि जोधपुर मुख्यमंत्री का गृह जिला है, और जोधपुर की 8 में से 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक है.
पायलट ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. कांग्रेस को प्रदेश में सबसे बड़ी जीत जोधपुर की सीट पर मिलेगी. वहीं सट्टा बाजार और एग्जिट पोल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सट्टा बाजार को बीजेपी प्रभावित करती है, और ज्यादातर एग्जिट पोल गलत होते हैं. पायलट ने कहा कि जोधपुर की सीट पर मुख्यमंत्री ने बहुत मेहनत की है. चाहे किसी को जोधपुर की सीट को लेकर कोई संशय हो, लेकिन कांग्रेस जोधपुर के साथ ही प्रदेश की 25 सीटों पर चुनाव जीतेगी.