राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिवालय दफ्तर से हटाई गई सचिन पायलट की नेम प्लेट... - सचिन पायलट

प्रदेश की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच बगावती तेवर अपना चुके सचिन पालयट को डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ पद से बर्खास्त कर दिया. उसके बाद सचिवालय में लगी उनके नाम की नेम प्लेट को भी हटा दी गई है.

etv bharat hindi news, ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज
हटाई गई पायलट की नेम प्लेट

By

Published : Jul 14, 2020, 6:17 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जारी सियासी उठापटक में एक ओर जहां सचिन पायलट ने अपने ट्विटर अकाउंट से डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ पद को हटा दिया है वहीं अब सचिवालय से भी डिप्टी सीएम सचिन पायलट की नाम की नेम प्लेट हटा दी गई है.

हटाई गई पायलट की नेम प्लेट

प्रदेश में जारी सियासी हलचल के बीच बगावती तेवर अपना चुके सचिन पालयट को कांग्रेस ने डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ पद से बर्खास्त कर दिया. उसके बाद सचिवालय में लगी उनके नाम की नेम प्लेट को भी हटा दिया गया. सचिवालय की मेन बिल्डिंग फर्स्ट फ्लोर पर बने दफ्तर के बाहर लगी नेम प्लेट को बर्खास्तगी के आदेश के साथ ही नेम प्लेट हटाने का आनन-फानन में काम किया गया.

पढ़ेंःमंत्रिमंडल विस्तार से पहले विधानसभा में बहुमत साबित करें गहलोत : कटारिया

न केवल पालयट का, बल्कि पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और रमेश मीणा के दफ्तर से भी नेम प्लेट भी हटा दी गई. आपको बता दें कि प्रदेश की राजनीति में चल रही उठापटक के बीच सचिन पायलट को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम के पद से वहीं, खाद्य मंत्री रमेश मीणा और पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को भी अपने पदों से बर्खास्त कर दिया गया है. इन सभी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप के साथ विकास किया गया है. बर्खास्तगी के आदेश के साथ ही इन सभी के दफ्तरों से उनकी नेम प्लेट भी हटा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details