जयपुर. राजस्थान में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की है. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचाने के लिए कांग्रेस अपने विधायकों को एकजुट करने में लगी हुई है.
बता दें कि जेडब्ल्यू मैरियट होटल में शनिवार को सीएम अशोक गहलोत ने सभी विधायकों की बैठक ली. बैठक में राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे. बैठक में कांग्रेस, निर्दलीय समेत बीटीपी के विधायक भी मौजूद रहे. सीएम अशोक गहलोत के साथ डिनर के बाद कई विधायक होटल से रवाना हो गए. हालांकि, ज्यादातर विधायक होटल में ही ठहरे हुए हैं. सीएम अशोक गहलोत भी 2 दिन से विधायकों के साथ होटल में ही रुके हुए हैं.
पढ़ें-Hotel Politics के बीच दिल्ली रवाना हुए पायलट, इन दो बड़े नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात
इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को किसी डॉक्टर ने कहा था कि चौथा उम्मीदवार मैदान में उतारे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास तो केवल एक उम्मीदवार का वोट है तो फिर चौथा उम्मीदवार क्यों खड़ा किया. उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल डीजल के भाव पूरा देश देख रहा है, किस तरह से पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं.
वहीं, सचिन पायलट के दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह किसी पारिवारिक काम से भी गए होंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डिप्टी सीएम पायलट दिल्ली में बीजेपी का इलाज करने गए हैं.