राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

...मैं अकेला ही आप सब पर भारी पड़ूंगा : सचिन पायलट - sachin pilot

लोक निर्माण विभाग में चर्चा के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला जब सरकार के महज दो मंत्री सदन में थे. जिस पर भाजपा विधायक लाहोटी ने कहा कि सचिन पायलट आज अकेले बैठे हैं. जिसके जवाब में पायलट ने कहा कि मैं अकेला आप सब पर भारी पड़ूंगा.

सदन में लाहोटी को पायलट का जवाब

By

Published : Jul 23, 2019, 7:23 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को लोक निर्माण और ग्रामीण विकास की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान जोरदार वाकया हुआ. जब चर्चा के बीच में ही भाजपा के विधायक अशोक लाहोटी ने सभापति से व्यवस्था मांगते हुए कहा कि सदन में केवल सचिन पायलट और प्रताप सिंह खाचरियावास ही मंत्री के तौर पर मौजूद हैं. सचिन पायलट को आज अपने डिपार्टमेंट पर जवाब भी देना है, लेकिन अकेले ही बैठे हैं. उन्होंने कहा कि दूसरे मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी हमारे कैमरे में आ गए हैं.

सदन में लाहोटी को पायलट का जवाब

दरअसल, उस समय प्रताप सिंह खाचरियावास उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट पर बैठे थे. ऐसे में राजेंद्र राठौड़ भी पीछे नहीं रहे और कहा कि पायलट साहब आपको जरूरत हो तो आप हमारा साथ ले लेना. इस पर सचिन पायलट अपनी सीट पर खड़े हुए और बोले मैं अकेला ही आप सब पर भारी पड़ूंगा. लाहोटी ने फिर से खड़े होकर कहा कि चुनाव से पहले भी हम ऐसा ही सोचते थे कि आप सब पर भारी पड़ेंगे. वहीं, राजेंद्र राठौड़ भी बीच में खड़े होकर बोले कि हमें ही आप का साथ देना पड़ेगा पायलट साहब.

ABOUT THE AUTHOR

...view details