जयपुर.राजस्थान के उदयपुर में 13, 14 और 15 मई को कांग्रेस पार्टी का नव संकल्प शिविर आयोजित होने जा रहा है. ये कार्यक्रम राजस्थान में हो रहा है ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के साथ ही कांग्रेस महासचिव भंवर जितेंद्र, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा अपने पदों के चलते बैठक में शामिल होंगे. इन 6 नेताओं के बाद सातवें नेता के तौर पर सचिन पायलट मौजूद रहेंगे. भले ही पायलट के पास कोई पद नहीं हो, लेकिन इस नव संकल्प शिविर के लिए बनाए गए छह अलग-अलग ग्रुप में से पायलट को आर्थिक ग्रुप का सदस्य बनाया गया है.
पायलट का जिक्र आते ही युवाओं को कांग्रेस पार्टी में हाशिए पर रखने का भी जिक्र होता है, लेकिन खुद सचिन पायलट इस नव संकल्प शिविर में शामिल होने वाले 50 फीसदी से ज्यादा 40 साल से कम उम्र के युवाओं की मौजूदगी को पार्टी के लिए शुभ संकेत मान रहे हैं. पायलट ने कहा कि (sachin pilot on Nav Sankalp Shivir) एआईसीसी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सोच समझकर तीन दिन तक उदयपुर मे नव संकल्प शिविर बुलाया है.
इस नव संकल्प शिविर में देशभर के कांग्रेस के 400 से ज्यादा नेता एकत्रित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा और एनडीए को अगर कोई चुनौती दे सकता है तो वह कांग्रेस है. ऐसे में इस शिविर में कांग्रेस और सहयोगी दलों को साथ लेकर ऐसी रणनीति बनाना चाहते हैं कि देश को ज्वलंत मुद्दों से भटकाने की जगह महंगाई, खस्ता हाल अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी ओर मिसमैनेजमेंट का जवाब मांगा जाएगा. क्योंकि भाजपा अपने 8 साल का हिसाब देने की जगह कांग्रेस के शासनकाल पर सवाल खड़े करती है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी का ये नव संकल्प शिविर के बाद आम लोगों की आवाज बन कर हम सड़कों पर उतरेंगे. उन्होंने बताया कि शिविर में कांग्रेस पार्टी का आने वाले समय में क्या रोड मैप रहेगा, संगठन को लेकर जो बदलाव होने है सब विषयो पर चर्चा होगी.